एक भी सरकारी स्कूल को नहीं होने देंगे बंद : अनुराग ढांडा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के घर पर चलाएंगे स्कूल : अनुराग ढांडा 105 स्कूलों को बंद करने के फैसला से सामने आया बीजेपी का शिक्षा विरोधी चेहरा : अनुराग ढांडा बौखलाहट में आप मंत्रियों पर सरकारी एजेसियों का हो रहा दुरुपयोग : अनुराग ढांडा जिला परिषद चुनावों में बीजेपी को करारी शिकस्त देगी आम आदमी पार्टी : चित्रा सरवारा सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर तीन चरणों में संगठन करेंगे मजबूत : चित्रा सरवारा पेहवा, 20 अगस्त – आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं होने देगी। बीजेपी की खट्टर सरकार शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है। ये बात आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने शनिवार को पेहवा में पत्रकार वार्ता ने दौरान कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के सबसे श्रेष्ठ शिक्षा मॉडल की दुनिया में तारीफ हो रही है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार में आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति की तारीफ होती है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी हरियाणा के सभी स्कूलों को बंद कर देना चाहती है। आम आदमी पार्टी को चाहे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के घर पर स्कूलों को चलाना पड़े, स्कूलों को बंद नहीं होने दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में जनता को साथ लेकर स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल की तारीफ की बौखलाहट में मोदी सरकार ने दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड की है। उन्होंने कहा आप पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है, दिल्ली मॉडल को पूरे देश की जनता अपनाना चाहती हैं। पूरे देश में आम आदमी पार्टी को जनता विकल्प के तौर पर देख रही हैं। उन्होंने कहा कि देश को नंबर एक बनाने के अभियान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भरपूर जनसमर्थन मिल रही है। अब आने वाला लोकसभा चुनाव ईमानदार आम आदमी पार्टी और भ्रष्ट बीजेपी के बीच होगा। बीजेपी के मित्रवाद और परिवारवाद पर आम आदमी पार्टी का भारतवाद भारी पड़ेगा। वहीं नॉर्थ जोन संयोजक चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी के भ्रष्टाचार से ग्रस्त होकर बहुत लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। हम हर विधानसभा में जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं से राय ले कर जिम्मेदारी तय कर रहे हैं। अगले दो महीने में पूरे प्रदेश में आम आदमी का संगठन पूर्ण रूप से तैयार होगा। आप नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद चुनावों को लेकर कमर कस ली है। कार्यकर्ताओं में जोश है, कांग्रेस ने पहले ही चुनावों से बाहर हो गई है। सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी का होगा। आम आदमी पार्टी बीजेपी को करारी शिकस्त देगी। इस मौके पर नॉर्थ जोन सचिव योगेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री बलबीर सैनी (पूर्व मंत्री), चेयरपर्सन, इस्माइलाबाद निशा कानो वांगा, पुनीत गर्ग, राम किशन ठाकुर,भजन सिंह, सोनू बेरी, जरनैल सिंह, सर्वजीत, संगठन मंत्री मनीष, राजकुमार, प्रवीण गुप्ता, मेघनाथ केसरी, रणधीर बाखली और राजपाल राजा मुख्य रूप से मौजूद रहे। Post navigation निकाय की तरह जिला परिषद चुनावों में भी कांग्रेस सिंबल पर लड़ने से डरी : अनुराग ढांडा किसानों के साथ कंस जैसा व्यवहार न करे सरकार – नवीन जयहिन्द