जिला परिषद चुनावों में बीजेपी को देंगे पटखनी : अनुराग ढांडा अनुराग ढांडा ने राव इंद्रजीत पर चुटकी लेते हुए कहा, बीजेपी से नाराज हैं, जाहिर भी नहीं कर रहे जिला परिषद चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तैयार, सिंबल पर लड़ेंगे : चित्रा सरवारा घरौंडा, 18 अगस्त – आम आदमी पार्टी का प्रदेश में संगठन निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। इसके लिए गांवों, जिला, जोन और विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। वे गुरुवार को घरौंडा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ नॉर्थ जोन अध्यक्ष चित्रा सरवारा और संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर ने प्रेस वार्ता के जरिए पार्टी संगठन और जिला परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। चित्रा सरवारा ने कहा कि जिला परिषद चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी जिला परिषद का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। उन्होंने कहा हरियाणा की जनता भाजपा जजपा की सरकार से नाराज है, इसलिए सरकार चुनाव करवाने से भाग रही है। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि निकाय चुनाव की तरह कांग्रेस जिला परिषद चुनावों में भी डर चुकी है, इसलिए कांग्रेस पार्टी सिंबल पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है और जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने की तैयारी कर रही है। अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी सरकार गांव में सुविधा देने में नाकाम साबित हुई है। वहीं बेरोजगारी के मामले में हरियाणा नंबर एक पर है, आम आदमी पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी। अनुराग ढांडा ने सांसद राव इंद्रजीत सिंह के बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि वह बीजेपी से नाराज भी हैं लेकिन वे नाराजगी जाहिर भी नहीं कर रहे। वहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि लोकल घटना की वजह से संगरूर से सिमरनजीत मान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते लेकिन उनके पार्टी के कैंडिडेट का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नॉर्थ जोन सचिव योगेश्वर शर्मा, नॉर्थ जोन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणदीप राणा, जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठी, पंचायती राज जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह, जिला संगठन मंत्री लाडी संधु, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला, अशोक मित्तल, धर्मपाल राणा, विजयपाल शर्मा, प्रेम सामरा व डॉ. राममेहर संधु मुख्य रूप से मौजूद रहे। Post navigation दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन शिक्षा क्रांति दिवस के रूप में मनाया 105 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खट्टर सरकार के फैसले पर आम आदमी पार्टी का कड़ा रुख