सोहना/ बाबू सिंगला 

सोहना नगर परिषद चेयर पर्सन चुनाव का मामला अधर में लटकने के आसार प्रबल रूप से मुखर होने लगे हैं। उक्त मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि भाजपा विजयी उम्मीदवार अंजू देवी ने फर्जी मार्कशीट के बल पर जीत हासिल की है। अदालत ने आगामी सुनवाई के लिए 7 सितंबर की तारीख तय कर दी है।

विदित है कि गत 19 जून को संपन्न नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी ने करीब 1800 मतों से जीत दर्ज करके आप पार्टी उम्मीदवार ललिता को हराया था किंतु भाजपा उम्मीदवार अंजू देवी की जीत उस वक्त कागजों तक सिमट कर रह गई जब आप पार्टी उम्मीदवार ललिता ने फर्जी मार्कशीट दाखिल किए जाने का आरोप लगा डाला और उक्त मामला माननीय उच्च न्यायालय में जा पहुंचा। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रशासन को समस्त दस्तावेज व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के फरमान जारी कर दिए थे तथा सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तारीख तय कर दी थी किंतु बुधवार को सुनवाई के दौरान प्रशासन रिपोर्ट पेश नहीं कर सका था। जिसके चलते आगामी सुनवाई के लिए अदालत ने 7 सितंबर की तारीख तय कर दी है।

चेयरपर्सन लेंगी शपथ

एक और जहां सोहना नगर परिषद चेयर पर्सन चुनाव का मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है वही नवनियुक्त भाजपा चेयर पर्सन अंजू देवी को शपथ दिलाई जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। सूत्र बताते हैं कि माननीय उच्च न्यायालय ने मामले में किसी भी प्रकार का स्टे आदेश पारित नहीं किया है। जिसके चलते प्रशासन नवनियुक्त चेयर पर्सन को शपथ दिलाने की फिराक में है।

error: Content is protected !!