सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद के उप प्रधान पद चुनाव की हरी झंडी मिल गई है। उक्त चुनाव सोमवार, 29 अगस्त को परिषद सभागार में प्रातः 11 बजे होगा। चुनाव कराने की जिम्मेवारी सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग संभालेंगे। चुनाव को कराने के लिए जिला उपायुक्त ने लिखित नोटिस जारी कर दिया है। वहीं चुनावी सूचना जारी होते ही पार्षदों में उप प्रधान बनने की होड़ लग गई है। जो अपनी अपनी गोटियाँ बिठाने में लग गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पार्षद के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। किंतु उप प्रधान बनने के लिये कई पार्षदगण चुनावी दौड़ में शामिल हैं। जो चयनित पार्षदों से संपर्क साधने में लग गए हैं। सोहना नगरपरिषद के होने वाले उप प्रधान चुनाव की चर्चाओं पर विराम लग गया है। प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी है। जो सोमवार, 29 अगस्त को होगा। जिसमें चैयरमेन सहित कुल 22 पार्षद हिस्सा लेंगे। उक्त चुनाव सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग कराएंगे। जिसके लिए सभी पार्षदों को लिखित सूचना देकर चुनाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उक्त चुनाव बैठक विशेष रूप से बुलाई गई है। जिसमें शपथ न लेने वाले पार्षदों को भी शपथ दिलाई जाएगी। जोड़ तोड़ शुरू नगरपरिषद उप प्रधान चुनाव के लिए जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक पार्षदगन चयनित पार्षदों को अपने हक में लाने के लिये जुट गए हैं। तथा उनके साथ रात रात भर बैठकों का आयोजन करने में लगे हैं। हालांकि अभी तक किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। चुनाव में हल्का विधायक संजय सिंह की भूमिका अहम होगी। क्या कहते हैं एसडीएम सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव सोमवार, 29 अगस्त प्रातः 11 बजे होगा। जिसके लिए जिला उपायुक्त ने फरमान जारी कर दिए हैं। चुनाव में सभी पार्षदों को आमंत्रित किया गया है। उक्त बैठक विशेष होगी। जिसमें शपथ से वंचित पार्षदों को शपथ भी दिलाई जाएगी। Post navigation सोहना नगर परिषद की चेयरपर्सन मामले में टली सुनवाई, 7 सितंबर को होगी आगामी सुनवाई सोहना उप चेयरपर्सन चुनाव पर प्रशासन के खिलाफ आप ने भेजी शिकायत