62 युवाओं को मिला रोजगार, संस्थान का दीक्षांत समारोह 26 अक्तूबर शनिवार को सोहना, 25 अक्तूबर। सोहना आईटीआई में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 67 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 62 युवाओं का प्लेसमेंट सर्विस व अप्रेंटिस के तौर पर चयन हुआ। सोहना आईटीआई की प्रिसिंपल सोनिका तक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले का शुभारंभ आईएमसी चेयरमैन व हाईटेक इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर रतनपाल खटाना ने किया। मेले में जेबीएम ग्रुप, मुंजाल शोवा, ओरलीकोन ब्लेजर्स, वोरटेक्स, युवाशक्ति फाउंडेशन, केडब्ल्यू इंजीनियरिंग एंड सिंग्स, एटीसी प्रेसिजन कंपोनेंट्स, एंस्टो इंडिया आदि कंपनियों के अधिकारियों ने छात्राओं के साक्षात्कार लिए। मशीनिस्ट, वेल्डर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मैकेनिक, कोपा, मोटर व्हीकल आदि के कोर्स कर चुके 67 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 23 विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप तथा 39 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अनुदेशक ब्रिजेश कुमार, रोजगार कार्यालय से सुनील कुमार, अधीक्षक देवीसिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। प्रिंसिपल सोनिका तक्षक ने बताया कि 26 अक्तूबर शनिवार को सुबह 11 बजे वार्षिक पारितोषिक एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एआईटीटी-2024 के अंतर्गत पासआउट हो चुके विद्यार्थियों को उनके प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार दिए जाएंगे। Post navigation भरपूर जन-समर्थन से तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी- संजय सिंह