oplus_1024

सोहना,7 जून :- आज गुड़गांव लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राज बब्बर सोहना शहर की पंजाबी धर्मशाला पहुंचे। राज बब्बर के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ दिग्गज नेता एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज भी मौजूद थे। राज बब्बर एवं जितेंद्र कुमार भारद्वाज के पंजाबी धर्मशाला में पहुंचने पर वहा पर हजारों की संख्या में एकत्रित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं शहर एवं समाज के लोगो ने पगड़ी बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया सभी समाज से आए लोगो को सिरदारी ने राज बब्बर जी को एवं भारद्वाज जी को सम्मान  स्वरूप शॉल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया।

oplus_1024

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं एवं शहर एवं समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा की सोहना तावडू विधान सभा के सभी समाज के लोगो ने उनका लोकसभा चुनावों में पूर्ण रूप से समर्थन किया एवं साथ दिया इसके लिए मैं आप सभी का बहुत बहुत हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हु। समय की कमी के चलते हम हर जगह नही पहुंच पाए फिर भी लोगो ने हमारा पूरा साथ निभाया। अब कुछ महीनो बाद हरियाणा में विधान सभा का चुनाव है। और हम जनता जनार्दन से यही उम्मीद करते है की को कमी लोकसभा में रह गई वो कमी गुड़गांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 9 की 9 विधानसभा को जिताकर पूरा करने का काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी का आलाकमान जिस उम्मीदवार को चुनकर हमारे बीच में भेजेगा हम सभी तन मन से उसे जिताने का काम करेंगे। इसके आगे जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा की हमारी आलाकमान से एक ही अपील है की वो जिस किसी को भी हमारे बीच भेजे वह हमारी विधान सभा का ही हो और जिसने पार्टी के लिए कम से कम 20 वर्षो से संघर्ष किया हो। हम सभी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है। 

गुड़गांव लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राज बब्बर ने कहा की मैं सोहना तावडू की जनता का जितना भी आभार व्यक्त करूं वह कम है। मैने पहले ही कहा था कि मैं यहां काम करने आया हु। मैं यहां आप लोगो के बीच बसने आया  हु। बस आप लोगो से यही अपील करता हु की आप लोगो कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने का काम करे एवं गुड़गांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधान सभा को जिताने का काम करे। वहा पर उपस्थित सभी लोगो ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद, राज बब्बर जिंदाबाद जितेंद्र कुमार भारद्वाज जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए ।

इस अवसर पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई पीसीसी सदस्य हरियाणा कांग्रेस पंकज भारद्वाज,डॉक्टर समसुद्दीन,पीसीसी मेंबर महेश घोडारोपे,पंकज डावर,मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी,एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, नंबरदार वीर सिंह खटाना,पूर्व चेयरमैन अमृत सिंह बागड़ी,पूर्व चेयरमैन ज्ञानी जनरल सिंह,ठाकुरदास शर्मा,जवाहर लाल,अशोक उल्लावास,एडवोकेट राहुल राघव,रमेश घोडारोप,एडवोकेट लवली अग्रवाल,सुशील हरी नगर,नंबरदार बीर सिंह बाई खेड़ा,बलबीर सिंह कोहली,पूर्व पार्षद नंद किशोर उर्फ नंदू,सतीश संदूजा,सनातन सभा के प्रधान लवली जुनेजा, बाली ठेकदार, नवीन रतडा, ओम प्रकाश सैन बैरका, राकेश शर्मा, जकारिया, रविन्द्र, सब्बीर सरपंच, कालू सरपंच, विकास शर्मा, रज्जू चेयरमैन, चौधरी नाथोली, रामसहाय, हबीब, जयंत, कवल सिंह यादव बालुदा, अरशद सरपंच,अशोक शर्मा, सुरज खटाना,राजेश राघव,जसवंत राघव, राजकुमार नंगली,सहित समाज एवं शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!