चरखी दादरी जयवीर फौगाट 14 जुलाई, बाढड़ा नगरपालिका का दर्जा बरकरार रखने व रद्द करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां बड़ी संख्या में गांव हंसावास खुर्द व बाढड़ा के ग्रामीण नपा का दर्जा रद्द करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हीं की मांग पर सीएम ने नगरपालिका मामले को लेकर सर्वे करवाने के आदेश दिए थे। लेकिन नगरपालिका बरकरार रखने के पक्ष में जो लोग हैं उन्होंने उस सर्वे रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े करते हुए बाढड़ा एसडीएम व दादरी जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद दादरी जिला उपायुक्त ने अब दोबारा से इसके लिए कमेटी का गठन कर सर्वे करवाने के आदेश दिए है। जिसके तहत अब दोबारा से नगरपालिका के लिए लोगों की राय लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बाढड़ा व हंसावास के ग्रामीणों द्वारा लगातार नगरपालिका का दर्जा रद्द करवाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए वे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बार-बार ज्ञापन देकर अपनी मांग उनके समक्ष रख चुके थे। उसी के चलते दादरी आगमन पर आठ जुलाई को सीएम ने नपा के लिए डोर-टू डोर सर्वे करवाने के आदेश दिए थे। उनके आदेशों के तहत नौ व दस जुलाई को अलग-अलग वार्डों के लिए अलग-अलग बनाई गई टीमों ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए डोर-टू डोर जाकर लोगों की राय लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की थी। जिसमें 89.19 प्रतिशत लोग नगर पालिका के खिलाफ व 3.15 प्रतिशत लोग नपा के पक्ष में थे। सर्वे में शामिल 1018 लोगों में से महज 78 लोग नगर पालिका के पक्ष में थे। लेकिन उसके बाद बीते सोमवार से काफी लाेग नपा के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं ओर इन लोगों ने बाढड़ा एसडीएम व दादरी डीसी को ज्ञापन सौंपकर सर्वे रिपोर्ट में बड़ी गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए दोबारा सर्वे करवाने व नगर पालिका बरकरार रखने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए दादरी जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दोबारा से सर्वे करवाने के आदेश दिए है। सर्वे के लिए गठित की गई कमेटी में दादरी अतिरिक्त जिला उपायुक्त, बाढड़ा एसडीएम, दादरी जिला नगर योजनाकार व शहरी स्थानीय निकाय प्रतिनिधि पंचकूला को शामिल किया गया है। जिला उपायुक्त ने कमेटी को शीघ्र पुन: सर्वे रिपोर्ट पूरा करवाने के आदेश दिए हैं ताकि इसकी रिपोर्ट जल्द कार्रवाई के लिए सरकार को भेजी जा सके। दोबारा से सर्वे शुरू करवा दिया गया है : एसडीएमबाढड़ा एसडीएम संजय सिंह ने कहा कि नगरपालिका के लिए दोबारा से सर्वे शुरू करवा दिया गया है। शुक्रवार शाम तक सर्वे का कार्य पूरा कर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। एसडीएम ने बताया कि इस बार सर्वे में बाढड़ा बाजार के दुकानदारों, रेहड़ी वालों को भी शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा पहले जो रिपोर्ट तैयार की गई थी उसमें एक घर में एक सदस्य से ही राय ली गई थी जबकि अबकी बार एक से अधिक सदस्यों की राय लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। Post navigation बाढड़ा में प्रशासन ने फिर चलवाया पीला पंजा, व्यापार मंडल कार्यालय सहित दूसरे अवैध निर्माण तोड़े गए स्पेशल स्टाफ पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शऱाब ले जाने में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार