चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 15 जुलाई, दादरी स्पेशल स्टाफ पुलिस ने कंटेनर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध अग्रेजी शराब की सैकड़ों पेटिया ले जाने के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को न्यालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। उल्लेखनीय है कि सोमदत्त आबकारी निरीक्षक भिवानी ने थाना शहर दादरी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि दो मार्च को एक कंटेनर को जीएसटी इन्फोर्समेन्ट फरीदाबाद द्वारा जीएसटी के संबंध में ढाणी फाटक फ्लाई ओवर पर पकडा गया था। जिसको संदिग्ध मानकर टीम द्वारा वेरीफिकेशन के लिए सेफ कस्टडी में थाना शहर दादरी में खडा करवाया गया था। स्थानीय पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि गांडी में अवैध शराब लोड हो सकती है। जिसकी चेकिंग करने पर अंग्रेजी शराब की 465 पेटियां शराब बरामद हुई थी। गाडी ड्राईवर द्वारा जीएसटी टीम को पेश किये कागजात का मिलान शऱाब से किया गया, लेकिन कोई भी कागजात शराब से सम्बन्धित नहीं मिला। गाडी ड्राईवर द्वारा जीएसटी टीम को पेश किये गए दस्तावेज हैंडी क्राफ्ट से सम्बन्धित सामान के थे परन्तु गाडी में हैंडी क्राफ्ट का कोई सामान नहीं था बल्कि शऱाब बरामद हुई थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने सन्बन्धित धाराओं के तहत सिटी थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु की थी। जिसके तहत अब मामले के मुख्य आरोपी को स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने दादरी के महेन्द्रगढ चुंगी से पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान निमली निवासी दिनेश उर्फ दाना क रुप में हुई है। आरोपी से पुछताछ करने पर उसने बताया कि शराब की कैन्टर दादरी से भरकर राजस्थान के बिछवाडा में बेचने के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी पहले भी शराब तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को न्यालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। Post navigation बाढड़ा नगरपालिका की दोबारा होगी सर्वे, डीसी ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिए आदेश अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन को आज छब्बीसवें दिन में प्रवेश