सर्वे भवंतु सुखिनः ना: प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत में बनी वैक्सीन दूसरे देशों में भी की निर्यात : सर्वप्रिय त्यागी

गुरुग्राम, 12 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा भारत जनसंख्या के आधार पर विश्व में दूसरा बड़ा देश है पिछले ढाई सालों से करोना की महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है पूरे विश्व को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ जान माल की हानि का नुकसान उठाना पड़ा वही मोदी जी की गुड गवर्नेंस के कारण करोना जैसी महामारी को भारत ने मात देते हुए दूसरे देशों के लिए भी भरपूर सहयोग किया है इतनी बड़ी आबादी का देश होते हुए भी मोदी जी की नीतियों के कारण सभी लोगो को फर्स्ट डोज,सेकंड डोज,सुपर डोज समय पर लगना अपने आप में एक बड़ा और एतिहासिक कार्य है.

अगर हम हरियाणा की बात करें तो माननीय ओम प्रकाश धनखड़ जी के आदेश अनुसार और राहुल राणा जी के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने करोना के काल में चाह ब्लड डोनेशन कैंप हो, चाह प्लाज्मा डोनेशन हो, चाह आक्सीजन सिलेंडरो की व्यवस्था हो सभी कामों में प्रमुखता से अपनी भागीदारी निभाई है प्रधानमंत्री जी के आहान पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार का भरपूर सहयोग किया है तभी इस महामारी पर इतना जल्दी काबू पाया गया है देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करती हैं कि इतनी बड़ी महामारी में आपने इस तरह देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखा और देश की जनता को समय पर वैक्सीनेशन की डोज देकर सबकी जान माल की रक्षा की उस सब के लिए देश की जनता आपकी आभारी है जिन लोगों का करोना के समय में व्यवसाय चला गया था ऐसे लोगों के लिए अगले 6 महीने तक और मुफ्त राशन की व्यवस्था कराना अपने आप में एक सराहनीय काम है इतनी बड़ी आबादी का देश होने के बाद भी यह सब चीज आसानी से चल रही है इसके पीछे मोदी जी की एक दूरगामी और एक व्यवस्थित सोच है भारत को करोना जैसी महामारी से बाहर निकालने के लिए देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की आभारी है.

You May Have Missed

error: Content is protected !!