गुरुग्राम – आज दिनांक 12 अप्रैल 2022 को पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी वरिष्ठ उप प्रधान श्री ओम प्रकाश कथूरिया और श्री कवर भान वधवा, श्री रामकिशन गांधी, श्री रमेश कामरा व श्री धर्मेंद्र बजाज जी का पंजाबी बिरादरी, सोहना में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सोहना शहर के कई गणमान्य व्यक्ति व सदस्यगण उपस्थित थे जिसमें श्री कृष्ण मुखी श्री चंद्रभान रत्डा श्री चंद्र प्रकाश पठान श्री रमेश धवन श्री जवाहरलाल संदूजा, श्री अशोक झांब, श्री हरीश नंदा,श्री चन्द्र मोतिया, श्री यशपाल विरमानी, श्री उमेश जुनेजा, श्री पवन पाल, श्री राकेश संदूजा, श्री अजीत अरोड़ा, श्री प्रवीण पहावा, श्री गौरव चुघ, श्री गुलशन आहूजा,नरेंद्र आहूजा,श्री राजेन्द्र पाहवा, श्री मोहन लाल पाहवा,श्री विजय अरोरा, श्री जगदीश मदान उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त फिरोजपुर झिरका पंजाबी बिरादरी के प्रतिनिधि श्री अर्जुन देव चावला, तावडू पंजाबी बिरादरी के प्रतिनिधि श्री प्रमोद आहूजा रेवाड़ी पंजाबी बिरादरी के प्रतिनिधि श्री केशव चौधरी भी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर पंजाबी बिरादरी महा संगठन को तन मन और धन से अपना पूर्णत: सहयोग देने का आश्वासन दिया और 17 अप्रैल 2022 को गुरुग्राम में होने वाले वैशाखी मिलन समारोह में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। इस अवसर पर उपस्थित अपार जनसमूह का न केवल समर्थन मिला अपितु उनके द्वारा धनराशि से सहयोग की घोषणा भी की गई। यह पंजाबी बिरादरी महा संगठन की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है जिसमें सभी बिरादरीयों का पूर्णता सहयोग मिल रहा है और निश्चित ही यह संगठन भविष्य में समाज कल्याण के कार्य करता हुआ अपनी योजनाओं से ना केवल एक प्रांत अपितु पूरे देश का उद्धार करेगा। Post navigation सरकार का किसानों की आय दोगुना करने का जुमला हुआ फेल-चौधरी संतोख सिंह सर्वे भवंतु सुखिनः ना: प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत में बनी वैक्सीन दूसरे देशों में भी की निर्यात : सर्वप्रिय त्यागी