2205 करोना वारियर्स एक दिन में किए बेरोजगार

गुरुग्राम 12 अप्रैल – करोना महामारी के दौरान हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कई स्वास्थ्य कर्मचारी को नौकरी पर रखा थाl बिना किसी नोटिस के इन सभी को नौकरी से निकाल दिया गयाl भीषण गर्मी में 10 दिन से सेक्टर 38 सीएमओ ऑफिस के बाहर 180 कर्मचारी आंदोलन पर बैठे हुए हैं l आम आदमी पार्टी की डॉ सारिका वर्मा आज धरना स्थल पर समर्थन के देने पहुंचीl उनके साथ आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा युवा अध्यक्ष धीरज यादव थेl

डॉ सारिका वर्मा ने कहां अपनी जान जोखिम में डालकर  महामारी को काबू करवाने वाली टीम आज अपने घर चलाने की लड़ाई लड़ रही हैl भाजपा सरकार ने 2205 लैब टेक्नीशियन,नर्स,एएनएम,डाटा ऑपरेटर के साथ बहुत भद्दा मजाक किया हैl जब जरूरत थी तो इन लोगों ने करोना काल में घर घर जाकर टेस्टिंग की, 7 दिन बिना छुट्टी डाटा एंट्री करी, कॉविड वैक्सीनेशन मे गुडगांव को पूरे भारत का अव्वल जिला बनवाया और आज उन्हें सरकार ने बेरहमी से नौकरी से निकाल दियाl

हम अनिल विज जी से दरखास्त करते हैं कि केवल ताली बजा कर, फूल बरसा का सम्मान ना किया जाए , ऐसे योद्धाओं को किसी और डिपार्टमेंट में नौकरी जरूर मिलनी चाहिएl डॉ सारिका ने कहा भाजपा सरकार की यूज एंड थ्रो पॉलिसी उन्हें बहुत महंगी पड़ेगीl

धीरज यादव ने कहा यह सरकार अपने घमंड में लोगों का दर्द भूलती चली जा रही है कभी किसान पर कभी डॉक्टरों पर कभी स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कभी आशा वर्करों पर लगातार अत्याचार कर रही हैl हरियाणा के लोगों को वोट के दम पर ही इन को हटाना पड़ेगाl जिस तरह पंजाब के लोगों ने पूर्ण बहुमत देकर आम आदमी की सरकार बनाई है उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का जनसैलाब उठने वाला हैl 

error: Content is protected !!