गावँ इच्छापुरी में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

सरकारी योजनाओं की आम जनता व किसानों को दी जानकारी.
ढांचे व मूंग के बीज के रजिस्ट्रेशन के लिये किया प्रोत्साहित

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
पटौदी खण्ड के गावँ इच्छापुरी में उपमण्डल विधिक सेवा समिति व कृषि विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से  कृषि सुधार विषय पर एक जागरूकता शिविर  का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला व स्तर न्यायधीश सूर्यप्रताप सिंह, जिला सचिव श्रीमती ललिता पटवर्धन व उपमण्डल विधिक सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती तरन्नुम खान के आदेश से इस शिविर का आयोजन किया गया।

उपमण्डल  विधिक सेवा समिति पटौदी के सदस्य एडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि कृषि सुधार के लिए सरकारी योजनाओं की आम जनता तक पहुचाना व किसानों को मूलभूत जानकारी देना इस शिविर का उद्देश्य है । उन्होंने कृषि से सम्बंधित कानून,एम एस पी,  भंडारण व्यवस्था, प्रधान मंत्री सम्मान निधि , एग्री हरियाणा  पोर्टल रजिस्ट्रेशन पर ढांचे व मूंग के बीज के लिए रजिस्ट्रेशन कराना के बारे में अवगत कराया। कृषि विभाग से अतुलराज सहायक तकनीक प्रबन्धक ने  सरकार की आने वाली योजनाओं के बारे में बताया ।उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्राकृतिक खेती, वैज्ञानिकों द्वारा घोषित भविष्य में आने वाली कपास कृषि बीमारी पिंक बाल वॉर्म के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर गावँ इच्छापुरी के प्रोग्रेसिव किसान चांद सिंह व लम्बरदार श्री भगवान ने अपने अनुभव सांझा कर जैविक खेती का फायदे बताये।

इस अवसर पर कृषि विभाग से मोनित कुमार, हॉर्टिकल्चर विभाग से फील्डमैन बलदेव जी, ऐडवोकेट प्रीति गोयल, एडवोकेट उर्मिला सांगवान एडवोकेट कुणाल, गावँ इन्छपुरी से किसान नरेश,लालसिंह,मंगत राम, गोपीराम, ओमकार,कृष्ण,सुबेसिंह, रामोतार, सतपाल,जगमाल,रूपचंद पूर्ण व राजकुमार इतियादी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!