नारनौल ब्रांच के पुनर्निर्माण के लिए सिंचाई विभाग ने स्वीकृत किया बजट

नारनौल से महेंद्रगढ़ तक मुख्य नहर का होगा पुनर्निर्माण

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग ने गत दिवस  29 किलोमीटर की लंबी नारनौल ब्रांच का पुनर्निर्माण करने के लिए 29.13 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी। नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह नहर मुख्य रूप से नारनौल, अटेली एवं नांगल चौधरी तीनों हलको के खेतों के लिए पानी लेकर आती है और इस नहर की क्षमता पर ही इन तीनों हलको में नहरी पानी की सप्लाई निर्भर करती है। अतः उन्होंने विगत सितंबर माह में विभाग एवं मुख्यमंत्री के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि विशेषकर वर्षा ऋतु में फालतू पानी आगे ले जाने के लिए नारनौल नहर की क्षमता को बढ़ाया जाना बहुत आवश्यक है। इसकी वर्तमान  क्षमता में लगभग 400  क्यूसेक पानी ही लाया जा सकता है। अब इस क्षमता को बढ़ाकर 600  क्यूसेक तक किया जा सकेगा। इस कार्य में मुख्य नहर को आरसीसी की लाइनिंग  के साथ इसकी क्षमता को बढ़ाना एवं पानी उठाने वाले पंपों की मात्रा और शक्ति को बढ़ाना भी सम्मिलित है।

 उन्होंने कहा  कि नहरों की क्षमता को अधिकतम करते हुए बरसात के पानी को अधिकतम मात्रा में इस क्षेत्र में लाकर अटल भूजल योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भूजल में क्रांतिकारी सुधार लाने के कार्य के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है। आगामी 1 वर्ष में महेंद्रगढ़ जिले की जल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का खाका विधायक ने गत दिनों विभागीय अधिकारियों के साथ पंचकूला में हुई मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया था और उसी कड़ी में अब एक-एक काम आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री इस जिले के भूजल विकास में न केवल व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं अपितु हर काम की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं जिसके लिए यह क्षेत्र  मुख्यमंत्री का धन्यवादी रहेगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!