प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन। चरखी दादरी जयवीर फोगाट 29 जनवरी,आंगनबाडी वर्कर्स व हैल्पर यूनियन की चल रही हड़ताल ने आज 53वें दिन अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार ट्रैक्टर रोष मार्च का आयोजन करने के बाद स्थानीय जिला उपायुक्त कार्यालय में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम डॉ वीरेन्द्र को सौंपा। आज सुबह से ही बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला प्रधान सुनिता रामबास की अगुवाई में स्थानीय सैक्टर आठ में जुटी। जहां उनके परिजन भी इस मार्च में शामिल हुए व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे हुए फौगाट खाप 19 सचिव सुरेश फौगाट, किसान नेता राजू मान, किसान सभा के रणधीर कूंगड़, एसकेएस जिला प्रधान राजकुमार धिकाड़ा, सचिव विजय लांबा, आशा वर्कर राज्य उपप्रधान कमलेश भैरवी, हरियाणा अध्यापक जिला संघ उपप्रधान रामपाल रामबास, प्रोफेसर राजेन्द्र, इंटक रोडवेज से राजेश रावलधी, एमपीएचडब्लयू प्रधान नफेसिंह राठी, बिजली विभाग से ओमबीर कालेहर, व्यापार मंडल से जयभगवान, पीटीआई से लीलाराम, मास्टर कृष्ण फौगाट सहित विभिन्न खापों, यूनियनों, संगठनों, संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन देते हुए प्रदर्शन में सहयोग किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोहारू चौक, बस स्टैंड, रोहतक चौक, कोर्ट काम्लेक्स तक सभी ट्रैक्टरों के सवार होकर पहुंचे। इसके उपरांत सभी जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान ने बताया कि अब आगे आंदोलन तेज किया जाएगा। अगर इसी प्रकार प्रदेश सरकार हठधर्मिता पर अडी रही तो पूरे राज्य में आगे अधिक से अधिक सामाजिक संगठनों व आम आदमियों के सहयोग से अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। इस अवसर पर रामदेइ भागवी, उषा सांजरवास, निर्मला बेरला, पूनम बेरला, संतोष ढाणी खूबी, प्रेम दगड़ौली, रामौतारी झोझू, नीलम बडराई,बिमला उण, सुशीला माई, इंद्रा रामलवास, अनिता तिवाला, अनिता साहुवास हजारो की संख्या मे मौजूद थी। Post navigation सरकार की वादाखलाफी को लेकर फोगाट 19 की हुई अहम बैठक, बैठक में अनेक मुद्दों पर हुई बातचीत सयुंक्त किसान मोर्चा ने बैनर तले आज विश्वासघात दिवस मनाया किसान ने