बुधवार को हरियाणा में 217 के मुकाबले गुरुग्राम में 151 केस
जिला में बीते 24 घंटे में 27 लोगों ने कोरोना को किया पराजित

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । कोरोना कॉविड 19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों में जहां दिल्ली मैं पॉजिटिव केस की संख्या ऊपर जा रही है । इसके साथ ही दक्षिणी दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिला में भी बीते 3 दिनों से करोना पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है । बुधवार को मेडिकल हब कहलाने वाले जिला गुरुग्राम में पॉजिटिव केस का आकड़ा 150 के पार तक पहुंच गया । वही पूरे हरियाणा राज्य की बात की जाए तो यह संख्या पूरे राज्य में  217 दर्द की गई है । वहीं जिला गुरुग्राम में सिटी और देहात को मिलाकर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव केस 151 दर्ज किए गए । दिन  प्रतिदिन करोना के पॉजिटिव केस की बढ़ती संख्या निश्चित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सहित आम जनमानस के लिए भी चिंता का कारण बनती दिखाई दे रही है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोना महामारी से जारी जंग के बीच में बुधवार को जिला गुरुग्राम में 27 लोगों ने करोना को परास्त किया है । लेकिन चिंता का जो कारण निकल कर सामने आया , वह एक लंबे अंतराल के बाद कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या अचानक 150 के पार 151 दर्ज की गई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया है कि बेशक से कोरोना की रफ्तार कम हुई है, कोरोना के जांच का कार्य व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है । अभी तक जिला गुरुग्राम में 22 लाख 68 हजार 528 टेस्ट करवाए जा चुके हैं । इनमें से 20 लाख 98 हजार 396 की रिपोर्ट नेगेटिव दज की गई है । बीते 24 घंटे में जिला गुरुग्राम में कुल 5628 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए है ।

गुरुग्राम जिला में अब तक 1 लाख 81 हजार 73 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कोरोना संक्रमण में भी निरंतर कमी आ रही है। अब जिला में 502 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 492 लोग होम आइसोलेशन में है।  कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत  जिला में अब तक वैक्सीन की 42 लाख 31 हजार 864 डोज दी जा चुकी हैं। डीसी डॉ यश गर्ग ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए। जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन अभी इसका खतरा टला नही है। इसलिए पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा जारी  सभी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।

error: Content is protected !!