महेंद्रगढ़ से सुरेश पंचोली

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के जाने-माने रंगकर्मी एवं समाजसेवी बहादुर सिंह तिवारी का निधन पिछले 26 नवंबर को हो गया था आज उनकी रसम पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम श्री रामलीला परिषद महेंद्रगढ़ के मंच पर शहर के सैकड़ों लोगों ने इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया

बहादुर सिंह तिवारी जी मंच संचालन के लिए महेंद्रगढ़ क्षेत्र में ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश में प्रसिद्ध थे उनके सफल मंच संचालन के लिए उनको महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया गया था और एक दिन राष्ट्रपति भवन में उनको सम्मान के रूप में रोका गया था इसके साथ ही देश के उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने हरियाणा भवन में बुलाकर उनका सम्मान किया था बहादुर सिंह तिवारी महेंद्रगढ़ की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रधान भी रह चुके हैं एवं श्री रामलीला परिषद के भी प्रधान रह चुके हैं वे बिजली बोर्ड में नौकरी से सेवानिवृत्त हुए उनके द्वारा क्षेत्र में अनेकों सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन समय-समय पर किया गया आज उनकी श्रद्धांजलि सभा के रूप में रामलीला परिषद के प्रांगण में एक स्मृति पट भी लगाया गया साथ ही लोगों ने उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

इस मौके पर कोपरेटीव बैंक के चेयरमैन कवर सिंह यादव रामलीला परिषद के प्रधान अतुल दीवान व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी युवा नेता सत्यवीर झुकीया लाला मदनलाल सोलूवाला, चेतन प्रकाश गौड, सुकेश दीवान नरेश चेयरमैन ,भूपेंद्र सेठ ,सुरेंद्र शर्मा ,ताराचंद शर्मा , नरेश जोशी, टीटू कोशिक पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक ,रमेश सैनी, नवीन राव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन सुशील शर्मा ने किया

error: Content is protected !!