65 लाख रुपये की हेरोइन, चरस सहित चार गिरफ्तार

चण्डीगढ़, 7 दिसम्बर- हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद और जींद जिले से दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में चार लोगों को काबू करते हुए उनके कब्जे से 65 लाख रुपये की 400 ग्राम हेरोइन और 3 किलो चरस बरामद की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम ने फतेहाबाद में एक कार से तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 35 लाख रुपये की 400 ग्राम हेरोइन बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकबर उर्फ गोलू, ध्रूव कुमार और रविंदर उर्फ रवि के रूप में हुई है।

एक अन्य घटना में, एक गुप्त सूचना पर, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के मूल निवासी तुला राम को जींद जिले से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लाख रुपये मूल्य की 3 किलो चरस जब्त की गई। जब्त खेप की आपूर्ति नरवाना, जींद और कैथल एरिया में की जानी थी। गिरफ्तार आरोपी कुख्यात चरस तस्कर है जो कुछ समय पहले चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल से जमानत पर छूट कर आया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तीन मामले पहले से अदालत में विचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!