फसल मुआवजा, लाभकारी मूल्य व डीएपी खाद के लिए मारामारी : किसान नेता चरखी दादरी जयवीरफोगाट 20 अक्तूबर,संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल पर चल रहे धरने में विभिन्न वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोलते हुए कहा कि बेमौसमी बारिश से किसानों की कपास, मूंग, बाजरा व धान की फसल 50% से 70% तक बर्बाद हो गई है और जो बची है उसको सरकार बर्बाद कर रही क्योंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होने कहा कि बर्बाद फसल की गिरदावरी की घोषणा करने के बाद भी आज तक लागू नहीं की गई। डीएपी खाद के लिए किसान मारे मारे फिर रहे हैं। और कृषि मन्त्री जयप्रकाश दलाल के उस ब्यान को हास्यासपद बताया जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है, सिर्फ विपक्ष सता पक्ष को बदनाम करने के उदेश्य से अफवाह फैला रहा है। उन्होंने कहा कि 21 अक्तूबर को प्रात: लखीमपुर खीरी कांड के शहीद किसानों के अस्थि कलश यात्रा कितलाना टोल प्लाजा पर पहुंचेगी, जिसको नीमड़ीवाली गांव में ले जागर 11 बजे प्रात: स्वामी दयाल धाम दादरी पर पहुंचेगी। उसके बाद कलश यात्रा झज्जर जिले को सुपर्द की जाएगी। कितलाना टोल पर चल रहे धरने के 299 वें दिन की अध्यक्षता सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, फोगाट खाप से धर्मबीर फोगाट, चैगामा खाप स रणसिंह नीमड़ीवाली, कर्मचारी संघ से सुभाष कौशिक, महिला नेत्री सन्तरा डोहकी व कृष्णा गौरीपुर ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, रणधीर घिकाड़ा, सुरजभान झोजू, सुरेन्द्र कुब्जानगर, कप्तान चन्दन सिहं, राजेन्द्र चरखी, शमशेर सांगवान, प्रभाती रानीला, ओम नम्बरदार, स्योनारायण मानकावास, उमेद नम्बरदार, सरदारा सिंह डोहकी, रामफल छ्पार, सुरेश, बबलू, साधु मानकावास आदि शामिल थे। Post navigation डीएपी खाद को लेकर किसानो ने मंडी गेट पर जड़ा ताला, सरकार और प्रशासन के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन शहीदों की अस्थि कलश यात्रा बाढड़़ा से कितलाना टोल पहुंची