लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ट्रैक पर बैठे किसान।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

18 अक्टूबर,संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने खापों की अगुवाई में रेलवे ट्रैक को किया जाम। इस दौरान खाप फोगाट उन्नीस के प्रधान बलवंत सिंह फोगाट कि अगुवाई में किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक के समीप सुबह 10 से शाम 4 बजे तक धरना दिया।

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कृषि कानूनों को रद्द करवाने व लखीमपुर खीरी में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज देशभर में रेलवे ट्रैक जाम करने निर्णय को लेकर जिला की सर्वजातीय खापो व किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया। इसी कड़ी में फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में किसान व सामाजिक संगठनों ने चरखी दादरी में ढाणी फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर लाल कपड़ा बांधते हुए जाम कर दिया।

 किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन द्वारा चार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए उनके साथ डीएसपी की ड्यूटियां लगाई गई हैं। साथ ही कई प्वाइंटों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और जीआरपी द्वारा भी अपने स्तर पर पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

error: Content is protected !!