रेल रोको अभियान के लिए खाप फोगाट उन्नीस की हुई पंचायत
आज संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर रहेगा रेल का चक्का जाम।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

17 अक्टूबर,जिले की खाप फौगाट उन्नीस के सचिव सुरेश फौगाट ने बताया कि शनिवार को सर्व जातीय फोगाट खाप उन्नीस झिंझर, गांव फोगाट की पंचायत बाबा स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की संयुक्त किसान मोर्चा के आदेशानुसार आज सोमवार को सुबह 10 से सांय 4ः00 बजे तक हमारे देश में रेल का चक्का जाम रहेगा। जैसा की आप सभी को पता है कि देश की सभी खापें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ है और जब तक तीनों कृषि काले कानून वापस नहीं होंगे और एम,एस,पी पर कानून नहीं बनेगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। 

इसलिए फौगाट खाप की अध्यक्षता में रेल रोको आंदोलन शहर की ढाणी फटाक से ढाणी की तरफ लगभग 100 मीटर की दूरी पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। अतरू दादरी जिले की सभी खापों (सांगवान खाप 40, श्योराण खाप 25, सतगामा खाप चिडि़या, पचगामा पंवार खाप) व्यापार मंडल सब्जी मंडी, अनाज मंडी, काठ मंडी एसोसिऐशन, सभी किसान संगठन, हरियाणा रोडवेज, आशा वर्कर, रविदास सभा, कबीर सभा, वाल्मीकी सभा, पी टी आई भगत सिंह सेना, सभी पार्षद, आटो मार्केट, बार एसोसिऐशन, ब्राह्मण खाप व दादरी जिले की जनता से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 18 तारीख वार सोमवार को ढाणी फाटक के पास पहुंचकर रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने में सहायता करे।

error: Content is protected !!