जन स्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता कार्यालय समक्ष जारी रहा। चरखी दादरी जयवीर फोगाट 12 अक्टूबर – हरियाणा गर्व पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन का धरना 14वें दिन भी जन स्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता कार्यालय समक्ष जारी रहा। आयोजित आम सभा के दौरान पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन राज्य महासचिव कवर लाल यादव ने दादरी प्रशासन व सरकार की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में जो कर्मचारियों के पैसे का गबन हुआ है उस पर कोई कार्यवाही न होने से दादरी प्रशासन की कार्यप्रणाली सबके सामने खुल चुकी है। प्रशासन तुरंत प्रभाव से अधिकारियों की हाजरी सुनिश्चित करवाए जिससे कि रोजमर्रा के कार्य प्रभावित न हो। पक्के कर्मियों का पिछले माह तथा कच्चे कर्मचारियों का 8 माह का बकाया वेतन का भुगतान तुरंत करवाया जाए। सभा के उपरांत सुरेन्द्र सिंह व सत्यवीर सिंह की अध्यक्षता में नारेबाजी के साथ कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे व जोरदार प्रदर्शन किया। यहां कर्मचारियों द्वारा दिया गया ज्ञापन डी डी पी ओ ने लिया व अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भागते दिखे। अधिकारी कोई ठोस आश्सवान देने में आनकानी करते व जिम्मेदारी से बचते दिखाए दिए। मौके पर ही कर्मचारियों की कमेटी ने निर्णय लिया कि अगर दादरी प्रशासन आगामी 22 अक्टूबर तक संगठन से बातचीत करके ठोस कार्यवाही का आश्वासन नहीं देता है तो मजबूर होकर दादरी के सभी सामाजिक, व्यापारी, कर्मचारी, किसान संगठनों, सर्व खाप पंचायतों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इंसाफ न मिलने पर सीवरेज व पेयजल बाधित करने पर मजबूर हो सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों व प्रशासन की होगी। आज के प्रदर्शन में केन्द्रीय कमेटी नेता जयपाल, अफलातून जाखड, राजेश धनखड, विक्रम साहू, जयभगवान जांगडा, जयप्रकाश, विजय पाल, राजेन्द्र सिंह, एस के एस जिला प्रधान राजकुमार धिकाडा, हेमसा जिला प्रधान विजय लांबा, रोड़वेज डीपू प्रधान कृष्ण कुमार उण, बिजली यूनिट प्रधान ओमवीर कालेहर, जिला सचिव सुरेश शर्मा, सिंचाई विभाग से बलराज पहलवान, रमेश शर्मा, जितेंद्र दगड़़ौली, संजय, कश्मीर सिंह, मांगेराम, धर्मेद्र रूदडौल, राजेश कासनी, जगवीर भागवी, जिला सचिव दलवीर सिंह, ओमप्रकाश, राजो देवी, पीडब्ल्यूडी मैकेनिक जिला प्रधान सुभाष फौजी, उपप्रधान राजेश शर्मा आदि थे। Post navigation कितलाना टोल पर मनाया गया शहीद किसान दिवस, दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि कोर्ट केस का शीघ्र निपटारा करें राजस्व अधिकारी : कमिश्नर