चरखी दादरी जयवीर फोगाट 11 अक्तूबर,संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे कितलाना टोल धरने पर मंगलवार को लखीमपुर खीरी तिकुनिया के पांच शहीद किसानों ने छ्तर सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, दलजीत सिंह व पत्रकार रमन कश्यप की याद में शहीदी दिवस मनाते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी जाएगी। यह बात सांगवान खाप चालीस के प्रधान व दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कितलाना टोल पर धरने को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहीद किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने कफ कि आज किसान व आमजनता बहुत दुखी है। भाजपा शासन में मंहगाई ने रिकार्ड तोड़ दिया है तथा सरकारों ने किसानों, मजदूरों व व्यापारियों को बर्बादी की तरफ धकेल दिया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ राज्य सरकार द्वारा किसानों का बाजरा सरकारी खरीद पर नहीं खरीदने से किसान घाटा उठा रहा है वहीं उसे रबी फसल के लिए डीएपी खाद नहीं मिल रही है। महिला नेत्री प्रेम शर्मा व सन्तोष देशवाल ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि आए दिन पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जाने, रसोई गैस के अभी 15 रूपये दाम और बढ़ाने से मंहगाई की चौतरफा मार गरीबों पर पड़ रही है और सबसे ज्यादा इस मार से गृहणी महिलाएं त्रस्त हैं और उनका रसोई बजट गड़ाबड़ा चुका है। कितलाना टोल पर धरने के 29वें दिन सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, स्योराण खाप से बिजेन्द्र बेरला, किसान सभा से रणधीर कुंगड़, चौ० छोटूराम डा० अम्बेडकर मंच से बलबीर सिंह बजाड़, महिला नेत्री प्रेम शर्मा कितलाना व रतनी डोहकी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। मंच संचालन रणधीर घिकाड़ा ने किया। इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, सुरजभान झोझू, सुरेन्द्र कुब्जानगर, सुबेदार सतबीर सिंह, रामफल देशवाल, सुबेदार कंवरशेर चन्देनी, बलजीत मानकावास, नन्दलाल अटेला, प्रोफेसर डा० जगविन्द्र सांगवान, शब्बीर हुसैन, रणबीर छ्पार, जगदीश झोझू, राजेन्द्र चरखी व रतनसिंह कलाली इत्यादि मौजूद थे। Post navigation 12 को मनाया जाएगा शहीद किसान दिवस, दशहरे पर जलेगा मोदी और शाह का पुतला : बिजेंद्र बेरला कितलाना टोल पर मनाया गया शहीद किसान दिवस, दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि