कितलाना टोल पर धरने के 289वें दिन बाजरे की खरीद को लेकर किसानों ने किया रोष जाहिर चरखी दादरी जयवीर फोगाट 09 अक्तूबर,प्रदेश के किसान-मजदूरों द्वारा बनाया गया दबाव रंग लाया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लठ उठाने वाला बयान वापिस लेना पड़ा है यह किसान आंदोलन की बड़ी जीत है। यह बात किसान सभा के नेताओ ने कितलाना टोल पर किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान के दौरान ताली बजाने वाले कृषि मंत्री जेपी दलाल और पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी को भी अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा की प्रदेश के किसान और मजदूर सरकार की किसी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है। युवा कल्याण संगठन के संयोजक कमल प्रधान ने कहा कि लंबे समय से किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदने का दावा करने वाले सत्ताधारी अब मुंह छुपाते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा की सरकार बाजरे की खरीद में टालमटोल कर रही है और 25 प्रतिशत खरीद दावा भी भ्रमित करने वाला है। उन्होंने कहा कि बाजरा उत्पादक सभी किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ऐसे में सरकार द्वारा बाजरे की खरीद का दावा कितना सत्य है इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों में जरा सी भी नैतिकता है तो उन्हें किसानों के बाजरे की पूरी खरीद करवानी चाहिए वर्ना अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल पर धरने के 289वें दिन सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई, श्योराण खाप के बिजेंद्र बेरला, किसान सभा के सत्यवान बलियाली, चौधरी छोटूराम डॉ भीमराव आंबेडकर मंच के संयोजक गंगाराम श्योराण, युवा कल्याण संगठन के कमल प्रधान, जाटू खाप के मास्टर राजसिंह जताई, यादवेंद्र शर्मा, इन्द्रावती बलियाली, खटकड़ टोल से नरेश देवी, निम्बो देवी, प्रेम शर्मा ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर सरकार के आगे झुकने वाले नहीं हैं और तीनों काले कानून रद्द करवाकर मानेंगे। इस अवसर पर सुरजभान सांगवान, सुरेंद्र कुब्जानगर, कप्तान रामफल, चंद्र सिंह पैंतावास कलां, जगदीश हुई, सूबेदार सत्यवीर, जगदीश झोझू, सुरेश, बलजीत मानकावास, नंदलाल अटेला, कंवरशेर चंदेनी, शब्बीर हुसैन, विजेंद्र शर्मा, वीरेन्द्र बेनीवाल, शकुंतला, प्रकाश देवी, दयावंती, संतरों देवी इत्यादि मौजूद थे। Post navigation कांग्रेसी नेताओं ने अनाज मंडी का दौरा कर बाजरे की खरीद का लिया जायजा परमात्मा को हम सुख में भी हाजिर-नाजिर मान ले तो दुख आये ही ना : हुजूर कंवर साहेब जी महाराज