हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने अपनी मांगों के समाधान हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। चरखी दादरी जयवीर फोगाट 27 सितम्बर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सम्बद्ध एसकेएस हरियाणा एवं एसटीएफआई की राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 18 सितम्बर 2021 को रोहतक में सम्पन्न बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, बड़ी संख्या में खण्ड़ दादरी के अध्यापक खण्ड कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए तथा नारेबाजी करते हुए कार्यभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार यादव को मांग एवं मुद्दों तथा लम्बे समय से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सचिव शिक्षा विभाग चण्डीगढ़ के नाम अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की एक-एक प्रति मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं निदेशक माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला को भी प्रेषित की है। लिखित ज्ञापन में उन्होंने अपनी मांगों जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए, किसान विरोधी तीनों काले कानून वापिस लिए जाए। लंबे समय से प्रतीक्षित तबादला ड्राइव शीघ्र चलाया जाए, गैर शैक्षणिक कार्यों एवं ऑनलाईन का बोझ हटाया जाए, मॉडल संस्कृति स्कूलों में छात्रों की फीस के नाम से लूट बंद की जाए, 2017 में नियुक्त एडहॉक जेबीटी एवं अतिथि अध्यापकों का नियमतीकरण का समान काम समान वेतन लागू किया जाए। पदोन्नति, एसीपी, ब्लॉक वर्ष 2016-19 का एलटीसी का बजट एवं मेवात जिले सहित अध्यापक संघ के मांग पत्र में शामिल मांगों को हल किया जाए आदि शामिल की है। इस अवसर अध्यापक संघ ने सोमवार को भारत बंद का समर्थन किया। इस अवसर पर खण्ड दादरी के प्रधान हरेन्द्र सांगवान, सचिव चमन वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, जिला कार्यालय सचिव अनिल कुमार, संगठन सचिव कोमदीलाल, बाबू लाल प्रतिनिधि, रमेश चंद्र एसएस मॉस्टर, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जयवीर सिंह चाहार, राज्य कार्यकारिणी की तरफ से विशेष रूप से उपस्थित रहे। Post navigation किसान- मजदूर फसल और नस्ल बचाने की लड़ रहे लड़ाई, जीत हासिल करके रहेंगे : सोमबीर सांगवान सत्संग जीवन की चिंताओं को हर कर मनुष्य के जीवन में सुख और शांति लाता है : परमसंत कँवर साहेब जी