ऋषभ शर्मा को क्षेत्र के और से विधायक सोमवीर सांगवान ने पगड़ी पहना कर किया सम्मानित। चरखी दादरी जयवीर फोगाट 26 सितंबर,सिविल सेवा परीक्षा गाँव कालु वाला होनहार ऋषभ शर्मा द्वारा सफलता हासिल करने पर उसका स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी नागरिकों की और से विधायक सोमवीर सांगवान ने होनहार को पगड़ी पहना कर सम्मानित करते हुए कहा की अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेने के लिए आहवान किया।विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। उचित मंच एवं मार्ग दर्शन नही मिलने के कारण ये प्रतिभाएं कई बार पीछे रह जाती थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थितियां तेजी से बदल रही है। यहा के युवा भी समझ रहे है कि शिक्षा, लक्ष्य निर्धारण व परिश्रम सफलता की कुंजी है। शिक्षा उस सीढ़ी के समान है जिस पर चढ़कर हम ऊंचाइयों की बुलंदियों को छू सकते हैं। उन्होंने ऋषभ शर्मा का उदाहरण देते हुए युवाओं को समझाया कि जीवन में समय का बहुत बड़ा महत्व होता है। एक-एक पल कीमती होता है। विद्वानों के अनुसार जो समय की कीमत को नहीं जानता है, वह सदैव कष्ट और दुखों को भोगता है। इसलिए समय खराब नहीं करना चाहिए। तेजी से बदलते परिवेश के बीच कई बार युवाओं को गलत आदतें बहुत जल्दी आकर्षित करने लगती है। अच्छी बातें देर से समझ में आती हैं। लेकिन इस अंतर को समझने का प्रयास करना चाहिए। अपने करियर को लेकर गंभीर होना चाहिए। जिन आदतों से भविष्य निर्माण में बाधा उत्पन्न हो उनसे दूर रहना चाहिए। इस दौरान सत्यवान कालूवाला, पूर्व पार्षद सुमित शर्मा, सांगवान खाप सचिवनरसिंह डी पी, कन्नी प्रधान सूरजभान झोझू, मास्टर रामनिवास, सुरेंद्र सिंह, रणधीर धिकाडा, मास्टर ताराचंद, सरपंच राजकरण इत्यादि उपस्थित थे। Post navigation संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद की अपील का व्यापक असर फोगाट उन्नीस के पदाधिकारियों ने भारत बंद में सहयोग करने के लिए दुकानदारों से की अपील।