चरखी दादरी जयवीर फोगाट 19 सितंबर – दादरी शहर के लाला लाजपत राय चौक पर आज रविवार को जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पानी व सीवर की समस्या व बरसात से हुए जलभराव से व्यापारियों को हुए आर्थिक नुकसान को लेकर जन आंदोलन समिति द्वारा सर्व समाज पंचायत का आयोजन किया गया। बैठक के बाद जन स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका गया। जन आंदोलन समिति के संयोजको ने कहा कि जब तक अफसरों द्वारा बनाए गए सभी नक्शे वह एस्टीमेट धरातल पर नहीं उतर जाते, दादरी की जनता को सीवर जाम वह दूषित पानी की समस्या तथा बारिश के कारण जलभराव के दिक्कत से छुटकारा नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जन आंदोलन समिति ने आने वाली 3 अक्टूबर को फिर से समीक्षा बैठक कर आगे की रणनीति बनाने पर सहमति व्यक्त की। Post navigation राजदीप फौगाट ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर जलभराव से प्रभावित दुकानदारों के लिए की मुआवजे मांगा 27 सितंबर के भारत बंद में किसान-मजदूर पूरी ताकत झोकेंगे : किसान