चरखी दादरी जयवीर फोगाट 18 सितंबर – पिछले दिनों जलभराव से पीड़ित दादरी शहर के सैकड़ो दुकानदारों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने चण्ड़ीगढ में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। चेयरमैन राजदीप फौगाट ने बोर्ड चेयरमैन रामनिवास गर्ग को बताया कि गत बरसात के मौसम में दादरी क्षेत्र में भारी मात्रा में बरसात हुई है। जलभराव की वजह से दादरी शहर के बाजारों में स्थित सैकड़ो दुकानों में पानी घुस गया। और व्यापारी भाईयों का लाखों रुपए का सामान खराब हो गया। उन्होंने बताया कि बाजारों में बड़ी मात्रा में पानी खड़ा होने के कारण कई दिनों तक अधिकांश दुकानें बंद रही और व्यापार भी ठप ही रहा। जिस वजह से दादरी शहर के दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है। राजदीप फौगाट ने चेयरमैन रामनिवास गर्ग को बताया कि दादरी शहर के ज्यादातर दुकानदार मध्यमवर्ग से सम्बंध रखते है। जिसके घर-परिवार का भरण-पोषण केवल दुकानों पर ही आश्रित है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण इन्हे मुआवज़े के रुप में आर्थिक सहायता दी जानी अति आवश्यक है। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट की मांग पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने भरोसा दिलाया कि बोर्ड का प्रयास रहेगा कि दुकानदारों को उनके हुए नुकसान की भरपाई जरूर मिले। जिसके लिए जल्द ही जरूरी कार्यवाई शुरु कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत हुई तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी पीड़ित व्यापारियों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए मांग की जाएगी। Post navigation 27 सिंतबर को भारत के दौरान किसान अपनी ताकत दिखाते हुए झुकाएंगे सरकार को : कमल सिंह जन आंदोलन समिति ने फूंका जन स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला