मुज्जफरनगर महापंचायत ने भाईचारा जोड़ने के साथ भाजपा की राजनीतिक जमीन खिसकाई : सोमबीर सांगवान

कितलाना टोल पर धरने के 256वें दिन मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत की अभूतपूर्व कामयाबी को लेकर जताया आभार

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

06 सितम्बर –  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर  मुज्जफरनगर महापंचायत ने सभी धर्मों, जातियों व विभिन्न भाषा भाषी, इलाकों के रहने वाले किसान- मजदूर जनता को एकजुट करने और उनके हितों को बचाने के लिए संघर्ष करने की ताकत का अहसास कराने व हठधर्मी सरकार को दिखा दिया है कि यदि उसने इस आन्दोलन की आगे भी उपेक्षा की तो उसे अपनी राजनीतिक समर्थन खोना पड़ेगा। यह बात कितलाना टोल पर चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए सांगवान खाप 40 के प्रधान व दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी मेहनतकश जनता मुनाफाखोर पूंजी व धर्म का नाम लेकर राजनीति करने वालों के गठजोड़ को तोड़कर  सता को चुनौती दें ताकि देश की आजादी, हमारे संविधान, उसकी सम्पति, कृषि और हमारी फसल नसल को बचाया जा सके।

उन्होंने शीघ्र किसानों की जीत होने तथा महापंचायत की सफलता के लिए सभी किसानों, मजदूरों व महिलाओं को बधाई दी और 27 सितम्बर के भारत बंद को सफल बनाने की अपील की।  धरने को सम्बोधित करते हुए किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश, गंगाराम श्योराण व रणधीर घिकाड़ा ने कहा कि मुज्जफरनगर की रिकार्डतोड़ महापंचायत ने यह स्पस्ट कर दिया है कि देश के समस्त किसान मजदूर जनता चाहे उसकी भाषा, पहनावा, संस्कृति व धर्म कुछ भी हो वे आज अपने व देश हितों के लिए सगंठित हो चुके हैं। इस महापंचायत ने उनकी जीत पक्की करने की गांरटी दी है। मंगलवार को करनाल सचिवालय धरने में भिवानी दादरी से सैकड़ो किसान भाग लेंगे।

कितलाना टोल पर धरने के 256 वें दिन सांगवान खाप 40 से नरसिंह सांगवान डीपीई, फोगाट खाप से धर्मबीर समसपुर, किसान सभा से रणधीर कुंगड़, किसान नेता गंगाराम स्योराण, मास्टर राजसिंह जताई, सुभाष यादव, प्रतापसिंह सिंहमार, महिला नेत्री निम्बो डोहकी, कृष्णा गोरीपुर व फूलां कितलाना ने संयुक्त रूप से की।

 इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, सूरजभान झोझू, रणधीर घिकाड़ा, बलबीर सिहं बजाड़, राजबीर बोहरा, आजाद सिंह फोजी, मीरसिंह निमड़ीवाली, सत्यवान कालूवाला, बलजीत मानकावास, जगविन्द्र सांगवान, मुन्ना पंडित, जयप्रकाश प्रजापति, रामानन्द धानक, बेलीराम, अजित मानकावास,खुशीराम जांगड़ा, मदन लाल धानक, कप्तान चन्दन सिह, शब्बीर हुसैन, महीपाल छ्पार, रमेश शर्मा, सुबेदार सतबीर सिंह, समुन्द्र सिहं व सुबेदार कवंरशेर चन्देनी इत्यादि मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!