कितलाना टोल से बड़ा जत्था मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए हुए रवाना

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

05 सितंबर –  मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में उमड़े अथाह जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि सरकार जो मर्जी षडयंत्र रचे लेकिन देश के अन्नदाता और मजदूर अब अपने हक लेकर रहेंगे। यह बात सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महापंचायत की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने सरकार का घमंड तोड़ कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविलंब तीनों काले कानून रद्द करने के साथ एमएसपी की गारंटी देने की घोषणा करनी चाहिए।

किसान नेता राजू मान ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जनता त्रस्त है पर सरकार में बैठे लोग सत्ता के नशे में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर महापंचायत की अभूतपूर्व सफलता ने सरकार की आंखें खोलकर रख दी हैं। किसान महापंचायत में सभी वर्गों की एकजुटता का आज बेजोड़ दृश्य दुनियां ने मीडिया के माध्यम से देखा है। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत के दूरगामी परिणाम होंगे। 

इससे पहले कितलाना टोल से सर्व खाप के एक बड़े जत्थे को सांगवान खाप के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई ने झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र बेरला, सांगवान खाप से सुरजभान सांगवान, सुरेंद्र कुब्जानगर, जगदीश हुई, शमशेर सांगवान, लवली सरपंच, धर्मेन्द्र छपार, गंगाराम श्योराण, मीरसिंह नीमड़ीवाली, बलबीर, सुरेन्द्रा, प्रदीप, होशियार, जयसिंह घंटी डोहकी, श्योनारायण, संजय, बबलू, सुरेश, बलजीत मानकावास समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।

कितलाना टोल पर धरने के 255वें दिन मास्टर ताराचंद चरखी, मनसुख सरपंच, कप्तान चंदन सिंह, रवि, कृष्णा छपार, लक्ष्मी, फुला देवी, फुलपति, कृष्णा गौरीपुर, हरबीर नम्बरदार, बलबीर सरपंच, सूबेदार सत्यवीर, मौजीराम, शमशेर, पूर्व सरपंच समुन्द्र सिंह, हुक्मचंद, शीशपाल, श्यामलाल, मांगेराम, महीपत, कर्ण सिंह, राजबीर, होशियार सिंह पांडवान, धनपत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!