चरखी दादरी जयवीर फोगाट

 04 सितंबर – दादरी जिला बाल कल्याण समिति ने अपने परिवार से बिछुड़ कर आई एक किशोर बालिका को संरक्षण दिया है। मूक-बधिर इस लडक़ी की आयु करीब 15 साल बताई गई है।

दादरी सिटी पुलिस को एक लडक़ी के शहर की सडक़ों पर लावारिस अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जानकारी मिलते ही बालिका को अपनी सुरक्षा में ले लिया। इस लडक़ी से उसके अभिभावकों के बारे में पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में पता चला कि यह लडक़ी बोलने-सुनने में असमर्थ है। पुलिस ने लडक़ी को जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है और उसके परिवार की तलाश की जा रही है। बाल संरक्षण अधिकारी ने इस बेसहारा बालिका को वन स्टॉप सैंटर में कुछ दिनों के लिए रहने का सहारा दिया है।

 लडक़ी का रंग सांवला व कद दरम्याना है और यह गहरे संतरिया रंग के वस्त्र धारण किए हुए है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल ने बताया कि आसपास के पुलिस थानों से भी किसी गुमशुदा लडक़ी के बारे में सूचना नहीं मिली है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि इस बेसहारा लडक़ी के बारे में कोई  जानकारी मिले तो उसे उसके माता-पिता के पास पहुंचाने में सहायता करें।

error: Content is protected !!