“फाइले चलती है तो सरकार चलती है”- अनिल विज
“पी.जी.आई चंडीगढ़ के डाॅक्टरों और स्टाॅफ ने दिन-रात मेरी देखभाल की”-विज

चण्डीगढ़, 31 अगस्त- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “काम करना मेरा जनून है और मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से कोई भी काम रूकें”।

उन्होंने यह बात आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि “फाइले चलती है तो सरकार चलती है”। श्री विज ने कहा कि पी.जी.आई चंडीगढ़ के डाॅक्टरों और स्टाॅफ ने दिन-रात मेरी देखभाल की और मैं प्रतिदिन लगभग 300 से 400 फाइले निकालता था।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज की आज पीजीआई चंडीगढ़ से छुट्टी हो गई है और वे छुट्टी होने के पश्चात सीधा हरियाणा सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय में पहुंचे। पीजीआई से आते हुए उन्होंने सभी को दुआ-सलाम की और जिन लोगों ने उनकी सेवा की, उनका धन्यवाद भी किया।

श्री विज के चेहरे पर ठीक होने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी और वह पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं। उन्होंने आज भी हर रोज की तरह कार्यालय की फाइले निकाली और जनता से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

error: Content is protected !!