“पीजीआई, चंडीगढ़ के डॉक्टर्स व स्टाफ तथा सभी का तहे दिल से धन्यवाद”-अनिल विज
“डॉक्टर ओर स्टाफ की कड़ी मेहनत और आपकी (लोगों) दुवाओं और स्नेह का हुआ असर”-विज

चंडीगढ़ 31 अगस्त- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि अब वे बिल्कुल स्वस्थ व फिट महसूस कर रहे हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल भी सही है जिसके लिए उन्होंने पीजीआई, चंडीगढ़ के डॉक्टर्स व स्टाफ तथा सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

श्री विज ने आज वन टू वन ट्वीट करके कहा कि “रोहतक से चंडीगढ़ तक मुख्यमंत्री जी के साथ हेलीकॉप्टर यात्रा करने से मेरे फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हो गए थे । पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर ओर स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत करने और आपकी दुवाओं और स्नेह का असर हुआ है। अब बिल्कुल स्वस्थ व फिट हूँ ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल सही है । तमाम कार्यालय के काम निपटा रहा हूँ, आपकी सेवा के लिए तत्पर जल्द आप सब से मुलाकात होगी और आपकी सेवा में हाज़िर होऊँगा, पी जी आई के डॉक्टर्स व स्टाफ तथा आपका भी तहे दिल से धन्यवाद। पीजीआई से मुझे आज छुट्टी मिल रही है।”

गौरतलब है कि गृहमंत्री अनिल विज का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। उनकी बीमारी को लेकर कुछ टेस्ट हुए थे टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया गया था। पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था। जिस कारण डॉक्टरों द्वारा उनको पूर्ण विश्राम की सलाह दी गयी थी, परंतु अब वे ठीक महसूस कर रहे है।

error: Content is protected !!