गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ

 75 लाख रूपए की लागत से गांव की फिरनी रोड़ से खेल स्टेडियम तक सीवर एवं पानी लाईन तथा टाईल लगाने का किया जाएगा कार्य

गुरूग्राम, 31 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में लगभग 75 लाख रूपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। इनमें फिरनी रोड़ से खेल स्टेडियम तक सीवर एवं पानी की लाईन तथा टाईल लगाने का कार्य किया जाएगा।

इस कार्य का शुभारंभ मंगलवार को निगम पार्षद सुनील कुमार ने विभिन्न निगम पार्षदों एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया। इस कार्य के पूर्ण होने उपरान्त गांव के लोगों को सीवर एवं पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी तथा मार्ग के पक्का होने से लोगों को फायदा होगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच अनिल यादव, उदयबीर अंजना, नीरज यादव, पूर्व सरपंच अतरसिंह, नत्थू सिंह, लायकराम, रामफूल सूबेदार, सतपाल प्रधान, राजकुमार प्रधान, संतोष प्रधान, कैप्टन किरण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!