कुंडू को देख खिल उठा राशिमा का चेहरा, भावुक हुई मां की खुशी में छलक आई आंखें ऑपेरशन के अलावा ईलाज के दौरान दवाईयों का सारा खर्चा भी खुद उठाएंगे बलराज कुंडू रोहतक, 29 अगस्त : विधायक बलराज कुंडू ने अपने वादे के मुताबिक फुटबाल खिलाड़ी राशिमा के घुटने का ऑपरेशन करवाया है। शहर के मशहूर प्राइवेट हॉस्पिटल नोबल हार्ट में सीनियर डॉक्टर कपिल सांगवान की टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया है। दो महीने के रेस्ट के बाद राशिमा दौबारा से फुटबाल ग्राउंड पर अपने सपनों को साकार करने के लिये अन्य खिलाड़ियों के साथ पसीना बहाती नजर आएगी। ऑपरेशन के बाद विधायक बलराज कुंडू आज उससे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे तो राशिमा और उसके परिजनों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। भावुक हुई माँ की आंखों में खुशी के आंसू थे। राशिमा से मुलाकात के बाद बलराज कुंडू ने डॉ कपिल सांगवान से भी बातचीत की और कहा कि इस खिलाड़ी बिटिया का बढ़िया से बढ़िया ईलाज करें और इसमें जो भी दवाईयाँ चलेंगी उसका बिल भी मैं खुद अपनी जेब से जमा करवाऊंगा। बता दें कि राशिमा फुटबाल की होनहार खिलाड़ी है लेकिन गेम के दौरान घुटने में चोट लगने से लिगामेंट टूट गए थे जिसका पीजीआई के डॉक्टर्स ने ऑपेरशन लिख दिया था परंतु आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण यह ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था जिसके कारण यह बिटिया हताश और निराश थी। विधायक बलराज कुंडू को रक्षा बंधन के दिन बहु अकबरपुर गांव में खेल स्टेडियम के दौरे के दौरान राशिमा से यह बात पता चली तो उन्होंने अपने खर्चे पर इस खिलाड़ी बिटिया का ऑपेरशन कराने का वादा किया था जो उन्होंने तत्परता से पूरा कर राशिमा के टूटते हौंसलों को नई उड़ान देने का काम किया है और जल्दी ही यह होनहार खिलाड़ी अपने हुनर को निखारकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकेगी। Post navigation किसानों पर लाठियां चलवाकर किये पाप का सरकार को देना होगा हिसाब- बलराज कुंडू अच्छा मुकाम हासिल कर भराण गांव का नाम रोशन करने वाली हस्तियों को विधायक बलराज कुंडू ने किया सम्मानित