भराण में ऐतिहासिक गोगा पीर धाम पर पहुंचकर कुंडू ने की सबके सुख-सम्रद्धि की कामना
गांव के 36 बिरादरियों के मजबूत भाईचारे और आपसी मेल-मिलाप की जमकर की तारीफ

महम, 31 अगस्त : गोगामेड़ी की तर्ज पर गांव भराण के ऐतिहासिक गोगापीर धाम पर आज हर वर्ष की भांति आज भी पारम्परिक मेले का आयोजन किया गया जिसमें विधायक बलराज कुंडू ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर बाबा के आगे शीश नवाया और लोगों के साथ भंडारे में प्रसाद भी छका। मेले में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया और विधायक ने अच्छा मुकाम हासिल कर भराण गांव का नाम रोशन करने वाली अनेक हस्तियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

सम्मान समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक बलराज कुंडू ने गांव के भाईचारे और आपसी मेलजोल की तारीफ की और इसके लिये गांव वासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि हमें आज अपने बेटे-बेटियों की शिक्षा पर अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है ताकि पढ़ लिखकर वे हमारे गांव और पूरे महम हल्के का नाम विश्व भर में रोशन करें। उन्होंने बाबा की प्रतिमा और सती माता मंदिर में शीश झुकाकर गांव समेत समूचे महम हल्के की सुख-स्मृद्धि की कामना की और मंदिर के धुने की परिक्रमा करते हुए सबके अच्छे स्वास्थ्य एवं तरक्की के लिये प्रार्थना की।

error: Content is protected !!