— बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 11 बाइक और मास्टर-की बरामद

गुरुग्राम, 05 अप्रैल 2025। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-39 ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 11 बाइकें और एक मास्टर-की बरामद की है। इस गिरफ्तारी से बाइक चोरी के 11 मामलों का खुलासा हुआ है।

पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब दिनांक 02 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई कि 31 मार्च 2025 को उसकी बाइक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत पर थाना बादशाहपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 04 अप्रैल 2025 को सरकारी अस्पताल सेक्टर-10 गुरुग्राम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शराफत, निवासी गांव मलब, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी की पूरी कहानी

पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी की बाइक पर सवार था और जैसे ही उसने पुलिस को देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी से खुली अन्य वारदातें

पूछताछ के दौरान आरोपी शराफत ने गुरुग्राम क्षेत्र से बाइक चोरी की 10 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही, रिकॉर्ड खंगालने पर यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी चोरी का एक मामला गुरुग्राम में दर्ज है।

क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से:

  • चोरी की गई 11 बाइकें
  • 1 मास्टर-की (जिसका प्रयोग चोरी की घटनाओं में किया जाता था) बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, यह मास्टर-की आरोपी बाइक लॉक खोलने में प्रयोग करता था और फिर मौके से फरार हो जाता था।

जांच जारी, और खुलासे संभव

पुलिस द्वारा मामले की जांच गहनता से की जा रही है और संभावना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कई चोरियों का खुलासा हो सकता है। मामला अनुसंधानाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!