गुरुग्राम, 05 अप्रैल 2025। साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एक संगठित ठगी गिरोह के चार आरोपियों को राजस्थान के सीकर जिले से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी साइबर ठगों को बैंक खाते मुहैया कराकर ठगी के अपराधों में सहयोग कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 अक्तूबर 2024 को थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे ₹1,20,000 की ठगी की। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) श्री प्रियांशु दीवान (HPS) के निर्देशन में, निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम ने दिनांक 04 अप्रैल 2025 को राजस्थान के सीकर जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. समीर निवासी रघुनाथपुरा, जिला सीकर (राजस्थान)
  2. रूप किशोर निवासी श्री खाटू श्याम जी, जिला सीकर
  3. श्रवण निवासी कंवरपुरा, जिला सीकर
  4. मनोज निवासी मुंडवाड़ा, जिला सीकर

कैसे करते थे काम?

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस ठगी में समीर और श्रवण के बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया, जबकि रूप किशोर और मनोज ने ये खाते साइबर ठगों को उपलब्ध कराए थे। बदले में आरोपी समीर, श्रवण और रूप किशोर को ₹3,000, और मनोज को ₹6,000 की राशि दी गई थी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इस गिरोह का मुख्य कार्य बैंक खाते मुहैया कराना और कमीशन के बदले साइबर ठगों को मदद देना था, जिससे ये ठग आसानी से पीड़ितों को धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते थे।

जांच जारी, और गिरफ्तारियों की संभावना

पुलिस टीम इस मामले में आगे की गहन जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह और भी कई राज्यों में सक्रिय हो सकता है। पुलिस के अनुसार, इस तरह के मामलों में पीड़ितों को तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल या संपर्क से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!