गुरुग्राम | गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सूचित किया है कि 11 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को आयोजित होने वाली साइकलोथॉन रैली के कारण शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। यह रैली सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके चलते सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

रैली का रूट:

पाली – धौज – फरीदाबाद – बल्लभगढ़ रोड – बाढ़शाहपुर – ठेठर – लाला खेड़ी – मुण्डनगढ़ – बस स्टैंड – किनौनी खेड़ी – मानेसर टोल – लुखीवास T-प्वाइंट – भड़कापुर – सोहना

प्रभावित मार्ग और दिशा-निर्देश:

  • मुंबई एक्सप्रेसवे से सोहना आने वाली सड़क रैली के दौरान बंद रहेगी।
  • सोहना से गुरुग्राम और फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों से जाएं।
  • गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाले वाहन सोहना की बजाय गुरुग्राम – पलवल – फरीदाबाद रूट का उपयोग कर सकते हैं।
  • सोहना से नूह रोड या केएमपी चकरोट होकर फरीदाबाद जाया जा सकता है।
  • पलवल से तावड़ू के रास्ते सोहना आने वाले वाहन मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर नहीं जा सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की अपील:

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं, अनावश्यक आवागमन से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

error: Content is protected !!