नया भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक किसान विरोधी : सोमबीर सांगवान

कितलाना टोल पर धरने  के 244वें दिन सरकार द्वारा पारित नए भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक को लेकर जताया रोष

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

25 अगस्त,संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आयोजित आन्दोलन में कितलाना टोल प्लाजा पर किसान धरने को सम्बोधित करते हुए सांगवान खाप 40 के प्रधान व दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा में पारित भूमि अर्जन पुर्नवास पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता संशोधन विधेयक 2021 किसान एवं आम जनता विरोधी है। इसमें जिला उपायुक्तों को असीमित अधिकार दे दिए गये हैं कि वे किसान को बगैर नोटिस दिए रात को भी उसकी जमीन पर अधिग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून उसी तरह का है  जो केन्द्र सरकार 2015 में जबरदस्ती लाना चाहती थी लेकिन विरोध के चलते ला नहीं पाई। उन्होंने बताया कि अब उसने राज्यों के जरिये ऐसा कर दिया कि यह कृषि पर निर्भर रहने वाले लोगों के हितों पर भारी हमला है। इसलिए उन्होंने विधानसभा में इसका विपक्ष के साथ मिल कर विरोध किया है।

 किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाईपलाइन योजना के माध्यम से केन्द्र मोदी सरकार ने देश की सम्पति को बड़े कारपोरेट के हवाले करके जनता की जेबों पर हमला बोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार चार साल में 6 लाख करोड़ रूपये कारपोरेट से इन सेवाओं के बदले में लेगी तो कारपोरेट लोगों की जेबों से कम से कम 24 लाख करोड़ रूपये वसूलेंगे। जनता की जेब पर इससे बड़ा डाका और क्या होगा। उन्होंने कहा कि कारपोरेट मालोमाल हो जाएगें वहीं जनता की लूट के साथ उसका रोजगार छीन जाएगा। किसान आन्दोलन इसका विरोध करेगा।

कितलाना टोल पर धरने के 244वें दिन सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, फोगाट खाप से बलवन्त नम्बरदार, श्योराण खाप से बिजेन्द्र बेरला, किसान सभा से रणधीर कुंगड़, गंगाराम श्योराण, सुभाष यादव, ओमप्रकाश दलाल, मास्टर राजसिंह जताई व महिला नेत्री कृष्णा डोहकी, सन्तोष देशवाल, सुशीला घनघस ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। इस अवसर पर सुरजभान कन्नी प्रधान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, रणधीर घिकाड़ा, कमल प्रधान, कप्तान रामफल डोहकी, बलबीर बजाड़, दिलबाग ढुल,आजाद फोजी, नत्थूराम फोगाट, जगदीश हुई,सत्येन्द्र मानकावास, राजेन्द्र जांगड़ा, सुबेदार सतबीर सिंह, समुन्द्र सिंह धायल, शमशेर सांगवान, सुलतान खान, मुन्ना पंडित चरखी, महीपाल आर्य, प्रेम शर्मा, कंवरशेर चन्देनी, राजपाल ढ़ाणी फोगाट, मास्टर सुरेन्द्र गोरीपुर व प्रोफेसर जगविन्द्र सांगवान इत्यादि शामिल थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!