चरखी दादरी जयवीर फोगाट 25 अगस्त- जिला के गांव सांवड़ की ग्राम पंचायत ने आज उपायुक्त प्रदीप गोदारा से मुलाकात की और गांव सांवड़ की बिजली पानी की समस्या से रूबरू करवाया। उन्होंने बताया कि गांव सांवड़ में दो वाटर वर्क्स बने हुए है, दोनों टैंक खाली पड़े है, नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिसके कारण ग्रामवासियों को नहाना-धोना तो दूर पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। सांवड़ गांव दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी एक्सईन बौंद भिवानी व एसडीओ दादरी के नीचे आता है। उन्होंने मांग की है कि नहरों में पानी छोड़ा जाए ताकि ग्रामीणों को पानी उपलब्ध हो सके। वहीं बिजली समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि गांव में दिन में दो घंटे ही लाईट छोड़ी जाती है और 5-7 घंटे बिजली का कट रहता है रात्रि के समय भी 3 से 4 घंटे भारी कट लगाए जाते है। इस गर्मी के मौसम में ग्रामवासियों की नींद हराम हो गई है, वे चैन से अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पा रहे है जिसके कारण पूरा सांवड़ गांव बहेद ही परेशानी की परिस्थितियों से गुजर रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त दादरी से गुहार लगाई है कि उपरोक्त दोनों समस्या का जल्द ही निवारण करवाया जाए। इस अवसर पर सुभाष चंद, भीमा, पवन, मामन, नौरंग राम, जितेन्द्र नाथ, जयकरण शर्मा, अनिल, राजेश शर्मा, राजपाल नम्बरदार, पवन शर्मा, हरि ओम शर्मा, राजकुमार पंच, सीताराम शर्मा, मॉ. रामभगत, मॉ. जगदीश, मॉ. रामधारी शर्मा, बिन्द्र शर्मा, आनन्द शर्मा, अजीत नम्बरदार, सत्यवीर शर्मा, मनफूल, रामपाल, सतन, सुरेन्द्र, करतार, नानक, योगेश आदि उपस्थित रहे। Post navigation श्यामसर तालाब के जीर्णोद्घार की सभी व्यवथाएं पूरी नया भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक किसान विरोधी : सोमबीर सांगवान