चरखी दादरी जयवीर फोगाट 19 अगस्त,आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन प्राचार्य योगेश सांगवान के सानिध्य में, गणित प्रवक्ता प्रमिला देवी, साइंस मास्टर भूपेंद्र सिंह व मिडल हैड संदीप वधवा ने किया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे शामिल थे, बीआरसी रश्मि व सरिता ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की वह बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर गणित प्रवक्ता प्रमिला देवी ने गणित मॉडल के बारे में बच्चो को अवगत करवाया व पढ़ाई में इसका महत्व भी समझाया। मास्टर भूपेंद्र सिंह ने साइंस मॉडल की जानकारी बच्चों को विस्तार से बताई, बच्चों ने इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर भाग लिया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।गणित प्रवक्ता प्रमिला देवी ने कहा कि बच्चों में बहुत अच्छी प्रतिभाएं छिपी है जरूरत है तो इन्हें बाहर निकालने कि व प्रोत्साहित करने की। Post navigation सभी सरकारी कामों की फाइलें ई-ऑफिस से ही भेजी जाएं : अमित मान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ब्यान में विरोधाभास : नरसिंह सांगवान