चरखी दादरी जयवीर फोगाट 

19 अगस्त, नगराधीश अमित मान ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी फाइलों को ई-ऑफिस के माध्मय से ही भेजा जाना होता है। जिला में कई विभागों द्वारा ई-ऑफिस पर बहुत अच्छा काम किया जा रहा है। लेकिन कई विभागों का कार्य चिंताजनक भी है। ऐसे में सभी विभागों को ई-ऑफिस को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेशों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। ई-ऑफिस कार्य में सभी विभाग रुचि लेकर गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं, इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगराधीश ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालय से संबंधित फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से भेजें और सरकार द्वारा पारदर्शिता लाने व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चलाए गए इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सफल बनाएं। उन्होंने ने कहा कि सभी विभागों में ई-ऑफिस के तहत ही कार्य किया जाए। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी इस प्रणाली के प्रति गंभीरता से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि ई-ऑफिस के माध्यम से ही फाइलों का निपटान किया जाए। अगर इस कार्य में कोई परेशानी आती है तो एनआईसी से संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!