चरखी दादरी जयवीर फोगाट 17 अगस्त,आज मंगलवार को जिला के गांव समसपुर के ग्रामीणों ने बरसाती पानी से हुई खराब फसलों का मुआवजा दिलवाने हेतु दादरी के उपायुक्त प्रदीप गोदारा को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्रामीणों की आय का साधन खेतों से उपजी फसल ही है, जो पिछले दिनों हुई बरसात में हमारे खेतों की फसल बर्बाद हो गई है, इसके अतिरिक्त उनके पास आय का कोई साधन नहीं है। इसलिए ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि वे सरकार/विभाग के द्वारा स्पेशल गिरदावरी करवाकर बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलवाए ताकि ग्रामीण पुनः फसलों की बिजाई कर सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार/विभाग द्वारा लिया जा रहा तावन, माल को रद्द करवाने व बरसाती पानी की निकासी के लिए स्थाई प्रबंध करवाने की भी मांग की है। इस अवसर पर समय कुमार नम्बरदार, ओमप्रकाश नम्बरदार, सुरेन्द्र नम्बरदार, जयभगवान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, सोमबीर, भूपेन्द्र, लीलाराम, महाबीर नम्बरदार, धर्मपाल नम्बरदार, होशियार सिंह नम्बरदार, पूर्व पंच रमेश मैम्बर, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र, रमेश आदि उपस्थित रहे। Post navigation तीन काले कानूनों के खिलाफ बॉर्डर पर धरना मजबूती से जारी : नरसिंह सांगवान डीपीई शहीद वेदप्रकाश की उनके पैतृक गांव में सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि