20 को मुख्यमंत्री का पुतला दहन के बाद बाजार बंद करने का भी लिया जा सकता है फैसला। चरखी दादरी जयवीर फौगाट 15 अगस्त,सीवरेज व नियमित पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं को लेकर रविवार को नगर की स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला में जिला भर के अनेक व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएँ सहित खाप के प्रतिनिधि व निर्वर्तमान पार्षद उपस्थित की बैठक आयोजित की हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान रविन्द्र सिंह गुप्ता ने की बैठक में 20 अगस्त शुक्रवार को लाला लाजपत राय चौक पर इक्ट्ठा होकर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईन के कार्यालय के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस बैठक में नगर के अनेक प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार रखें। दादरी नगर की पेयजल आपूर्ति एंव सीवर संबंधी समस्याओं के स्थाई समाधान के बारे में विचार विमर्श किया गया। -बैठक में मुख्य मांगे ये रही- नियमित पेयजल आपूर्ति, सीवर व्यवस्था का मास्टर प्लान, सुपर सूकर मशीन की उपलब्धता, शहर के सीवर ब्लॉकेज को तुरन्त प्रभाव से खोलना, पेयजल आपूर्ति में सीवर मिक्सिंग को तुरन्त प्रभाव से ठीक कर शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था करना, चम्पापुरी रोहतक रोड़ पर बने खुले नाले के स्थान पर सीवरेज पाईप लगवानें, शहर के अंदर बने नालों का जुड़व करने, शहर के अनेक इलाकों में बरसाती पानी को तुरन्त प्रभाव से निकालने, शहर की चारों खाडि़यों को पानी से खाली करवाने व इन पर अवैध कब्जा हटवानें पर चर्चा हुई। इन सभी मांगो को लेकर 20 अगस्त शुक्रवार को सुबह 10 बजे लाला लाजपत राय चौक पर इक्ट्ठा होकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला फुकने का निर्णय भी लिया गया तथा 20 अगस्त के प्रदर्शन में आगामी कार्यक्रम जिला उपायुक्त कैम्प के बाहर हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला फुकने का निर्णय लिया जाएगा। दादरी नगर के सभी बाजारों के बंद करने का निर्णय बाद में लिया जाएगा। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह गुप्ता, नितिन जांघू, निवर्तमान पार्षद कुलदीप गांधी, महेश गुप्ता, विक्रम अधिवक्ता (पार्षद प्रतिनिधि), डॉ. बी. एन. वर्मा, राहुल मराठा, जयभगवान मस्ताना, अर्जुन लाल बजाज, राधेश्याम कानेजर, विष्णु कुमार बिरही वाले, सतबीर गौड, सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, रमेश रोहिल्ला, कृष्ण लीला, नन्द लाल ठुकराल, राजकुमार सैनी, विनोद गर्ग, सतीश बजाज, विरेन्द्र सिंह, दीपक, योगेश लाम्बा, नत्थु राम फोगाट, संजय वशिष्ठ, सतबीर चौहान, मित्तेश कान्होरिया, पंकज, राहुल शास्त्री, सुनील कुमार, पवन सांगवान, राजा गोदारा, आश्ीाष चौहान, राजकुमार, आकाश, एसएन फौगाट, राजेश, सुनील कुमार इत्यादि अनेक उपस्थित थे। Post navigation किसान बोले- भाईचारे को बिगाड़ने के सपने लेने छोड़े भाजपा जल और मिट्टी लेकर डाक कावड़ के रूप में टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान