बोध राज सीकरी – वाइस चेयरमैन सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा बोध राज सीकरी – वाइस चेयरमैन सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा गुरुग्राम। जहां एक ओर अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन की प्रथम वर्षगांठ को आयोजित करने में मग्न है, वहीं श्रीराम रूपी आत्मस्वरूप जो हर मानस के मन में विराजित है, वो भी गदगद हो रहा है। आज ही के दिन 5 अगस्त 2020 को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने मंत्रोच्चारण के बीच श्रीराम की जन्मभूमि में अपने कर-कमलों द्वारा पूजन किया। उस समय पूरा विश्व आनंद में विभोर हो रहा था, क्योंकि हजारों-लाखों श्रद्धालुओं की नहीं, बल्कि असंख्य भक्तों की श्रद्धा का प्रश्न था और 500 सालों के संघर्ष और बलिदानों का ही परिणाम था। सनातन धर्म में भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा गया है। उन्हीं के आचरण को आत्मसात कर हमारे तेजस्वी और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मर्यादा में रहकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को शिरोधार्य किया और विश्व भर में भगवान श्रीराम के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने इसे सहर्ष स्वीकार किया और उत्सव मनाया। गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है कि :- नाम राम को कल्पतरू कलि कल्यान निवासु।जो सुिमरत भयो भाँग ते तुलसी तुलसीदास।। भावार्थ: कलयुग में भगवान राम का नाम उस कल्पवृक्ष के समान है जो मनवांछित फल प्रदान करताहै। इसके सुमिरन मात्र से ही भांग के समान तुलसीदास भी तुलसी के भांति पवित्र हो गए।आज राम मंदिर पूजन के वर्षगाँठ पर श्रीराम प्रभु के प्रति आस्था रखने वालों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राम मंदिर के मॉडल का भूमि पूजन किया गया और रामलला का पीले रेशमी वस्त्रों से सजाया गया। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा भी इस सुअवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों में मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा। Post navigation चोरी की दो होंडा सिटी कार व दो बाइक बरामद लूटी गई स्कूटी और 17 हजार नकदी बरामद