आराोपियों को कोर्ट में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. बंधन बैंक के कर्मचारी से सोेहना में की गई थी लूट की यह वारदात फतह सिंह उजालागुरूग्राम। बैंककर्मी से स्कूटी व नगदी लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक मोटरसाईकिल व लूटी गई 17 हजार रुपयों की नगदी पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बराममद भी किए गए हैै। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते बताया कि 28 जुलाई को थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एक सूचना सोहना दमदमा रोड पर अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों द्वारा एक स्कूटी चालक की स्कूटी, स्कूटी में रखे पैसे छीन कर भाग जाने के सम्बंध में प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच गई जहां पर पीड़ित मोहम्मद इस्तेखार आलम पुत्र मोहम्मद हारून निवासी बी ब्लाक गली नंबर-10 श्री राम कॉलोनी खजूरी, दिल्ली ने बताया कि वह बंधन बैंक दमदमा रोड सोहना में कार्यरत है। वह खेडला गांव से शकुंतला रूपवती और कश्मीरी के घर से बैंक की पेमेंट लेकर सोहना अपनी स्कूटी से आ रहा था। जब वह जीएलएस सोसाइटी से थोड़ा पहले पहुँचा तो एक मोटरसाईकिल पर सवार लड़के पीछे से आए और इसको धक्का देकर इसकी स्कूटी छीन कर भाग गए, जिन्होंने अपना मुंह ढका हुआ था और मोटरसाईकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। इसकी स्कूटी की डिग्गी में कुछ रुपए रखें हुए थे। जिन रुपयों को यह खेडला गांव से इकट्ठा करके लाया था। बैंक द्वारा दिया गया एक टेब भी स्कूटी में था। जिनको मोटरसाईकिल सवार , स्कूटी सहित लेकर भाग गए। थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल दो शातिर आरोपियों को गाँव खेड़ला से काबू करने में सफलता हासिल की। इनकी पहचान आकाश पुत्र सतबीर सिंह निवासी गाँव खेड़ला, थाना सदर सोहना, जिला, गुरुग्राम और सन्नी पुत्र धर्मेंद्र उर्फ काली निवासी गाँव खेड़ला, थाना सदर सोहना, जिला गुरुग्राम के रूप में की गई। आरोपियों कों नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके आरोपियों को एक दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग में पीड़ित से उसकी स्कूटी व स्कूटी में रखी नगदी तथा सामान इत्यादि लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक मोटरसाईकिल व लूटी गई नगदी में से 17 हजार रुपयों की नगदी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद’ किया गया है। Post navigation नाम राम को कल्पतरू कलि कल्यान निवासु। जो सुिमरत भयो भाँग ते तुलसी तुलसीदास।। कलाकार कल्याण मंच के सभी कलाकारों ने सरकार के रवैया से नाराजगी जाहिर की