वाहन चोरी के चार मामले भी पुलिस ने सुलझाये. वहन चोरी के तीन शातिर पुलिस ने किये काबू फतह सिंह उजालागुरूग्राम। कार-मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों द्वारा चोरी की गई दो होंडा सिटी कारें व दो मोटरसाईकिलें पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बराममद की गई , इसके साथ ही वाहन चोरी के 04 मामले भी सुलझाए गए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 18 अगस्त को थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में इंद्रबीर सिंह पुत्र तेजिंदर सिंह निवासी म. नं. 132ध्13 नहरू लेन, गुरुग्राम ने शिकायत दी कि 17 अगस्त की रात को घर के बहार रोड पर खड़ी इसकी होण्डा सिटी कार को किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस मामले में निरीक्षक अरविन्द, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से उक्त अभियोग में कार चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को बुधवार को नजदीक एनके फैक्टरी बसई रोड, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। काबू किये गए आरोपिययों की पहचान, दीपक उर्फ पीलिया पुत्र विजय निवासी गांव घिरोर, जिला एटा, उत्तर-प्रदेश, अतुल पुत्र दुधे कुमार निवासी शालीमार, जिला बुलंदशहर, उत्तर-प्रदेश औैर राहुल उर्फ रवि पुत्र कुमारपाल निवासी कमरखा, जिला पलवल के तौैर पर की गई है। पुलिस पूछताछ में कार चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया तथा निम्नलिखित अभियोगों में भी वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया, अभियोग संख्या 492 दिनाँक 02.08.2021 धारा 379 प्च्ब्, थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम, अभियोग संख्या 493 दिनाँक 02.08.2021 धारा 379 , थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम, अभियोग संख्या 469 दिनाँक 26.07.2021 धारा 379 ,थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम। आरोपी द्वारा उपरोक्त ’अभियोग में चोरी की गई दो होंडा सिटी कारें व दो मोटरसाईकिलें पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद’ की गई है। Post navigation अनाधिकृत निर्माणों पर वीरवार को भी चला पीला पंजा नाम राम को कल्पतरू कलि कल्यान निवासु। जो सुिमरत भयो भाँग ते तुलसी तुलसीदास।।