चरखी दादरी जयवीर फोगाट 2 अगस्त,स्थानीय झाड़ू सिंह चौक निकट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से खड़े बरसाती पानी की निकासी न करवाने व अधिकारियों के लापरवाही भरे रवैये को लेकर आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा लाधान पाना पंचायत प्रधान सतबीर फौगाट व समाज सेवी रिंपी फौगाट की अगुवाई में रोङ जाम, धरना व प्रदर्शन किया गया।जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एस एच ओ बलबीर, एस डी एम दादरी, डी ओ शिक्षा विभाग अधिकारियों के साथ काफी सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। डी ओ जे पी संभ्रवाल ने बताया कि विभाग के पास पहले ही चंण्डीगढ वे अवगत करवा चुके हैं। इसके बाद अधिकारियों ने जल्द से जल्द पानी निकासी की बात कहने पर धरना, प्रदर्शन व रोड जाम का समापन किया गया। यूनिट 32 प्रधान सुदेश वर्मा ने बताया कि यह कोई नई परेशानी नहीं है, हर साल जरा सी बारिश के बाद यह समस्या उठ खडी होती है, इसका स्थाई समाधान कभी अधिकारी नहीं करवाते, जबकि सभी को मालूम है कि रोजना बडी संख्या में स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों का आना जाना है, मैदान में खिलाडी भी अभ्यास करते हैं। ऐेसे में अगर यह वर्षा जल लंबे समय तक यहां एकत्रितरहा तो कई तरह की मक्खी, मच्छर व अन्य जीव जंतु जनित बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी रहता है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश, पप्पल फौगाट, धीरज जैन, सोंटू फौगाट, सुरेश फौगाट, कोच ओमप्रकाश ग्रेवाल, नीटा, अनिल धिकाडा, नवीन, पप्पी राजस्थानी, राजा, डब्बू, दीपक, सुरेंद्र, राजा, अमित, जीतू, सोमबीर आदि उपस्थित थे। Post navigation राष्ट्रीय झण्डे व शहीदों को सम्मान देने के नाम का पार्टी हितों के लिए दुरुपयोग कर रही भाजपा: नरसिंह डीपीई “किसानों के सम्मान में, सर्वसमाज मैदान में” के नारे लगाते हुए निकाली किसान तिरंगा यात्रा