गला दबाकर औैर ईंट के रोड़े से चोटें मारकर की निर्मम हत्या. आरोपी की पहचान गुड्डू कुमार हाल निवासी बसई के रूप में फतह सिंह उजाला गुरूग्रााम। 06 वर्ष के बच्चें का अपहरण करने के बाद गला दबाकर व ईंट के रोड़े से चोटें मारकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देेते बताया कि बच्चे की माँ द्वारा आरोपी व आरोपी की पत्नी के बीच मन-मुटाव व झगड़ा होने पर आरोपी व इसकी पत्नी को समझाने के बाद व आरोपी की पत्नी को उसके पिता द्वारा अपने साथ ले जाने की रंजिश रखते हुए आरोपी ने बच्चे अपहरण करके हत्या करने को वकरदत को अंजाम दिया था। आरोपी की निशानदेही पर बच्चे का शव व वारदात में प्रयोग की गई एक ईंट का रोड़ा पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए हैं।’ थाना सैक्टर-10ए गुरुग्राम में 23 जुलाई को बुधु साहनी पुत्र मिस्री साहनी निवासी गांव पकरीडी थाना कल्मानपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल किरायेदार बसई इन्कलेव, गुरुग्राम ने शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह गुरुग्राम मे मेहनत मजदुरी का काम करता है। दिनांक 22.07.2020 को यह सुबह अपने काम से बाहर चला गया था और कमरे पर अपनी पत्नी व अपने चार बच्चों को कमरे पर ही छोड कर गया था। इसकी पत्नी भी मेहनत मजदूरी करने के लिये कमरे से चली गई थी और इसके बच्चे कमरे पर ही थे। जब शाम 6 बजे इसकी पत्नी कमरे पर आई तो इसका लडका गणित कुमार (उम्र 6 वर्ष) कमरे पर नही मिला। इन्होंने अपने लडके को आस-पास काफी तलाश किया जो नहीं मिला। इसको शक है कि इसके लडके को कोई नाम पता नामालुम व्यक्ति अपहरण करके ले गया। बच्चे के अपहरण किए जाने की वारदात की संगीनता को मध्यनजर रखते हुए निरीक्षक अरविन्द प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10ए की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ व पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए अभियोग में 06 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को 23 जुलााई को ही गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान गुड्डू कुमार साहनी पुत्र राजबलम साहनी निवासी गाँव कुशाहा जिला समस्तीपुर, बिहार, हाल निवासी बसई इन्क्लेव, गुरुग्राम, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसकी पत्नी और इसके बीच करीब एक महीने पहले आपस में झगड़ा हो गया था और इस झगड़े की बात इसकी पत्नी ने अपने पिता को बता दी थी, जिस पर इसका ससुर इनको समझाने के लिए गुरुग्राम आया और इसकी सास की सगी बहन (अपह्रत बच्चे की माँ) जो रिश्ते में इसकी मौसी लगती है भी इनको समझाने के लिए इनके कमरे पर आई थी। इसके ससुर व इसकी मौसी सास द्वारा इसको व इसकी पत्नी को समझाने के बाद भी इसका व इसकी पत्नी के बीच का मन-मुटाव खत्म नही हुआ तो इसका ससुर इसकी पत्नी को अपने साथ इसकी पत्नी के मायके पानीपत ले गया। इसको यह विश्वास हो कि इसकी पत्नी को इसका ससुर इसकी मौसी सास के कहने पर लेकर गया है और यह अपनी पत्नी की माँ की बहन मौसी सास के साथ रंजीश रखने लगा और इसने सोच लिया कि इसका घर इसकी मौसी सास के कारण टूटा है तो यह उससे बदला लेने की नियत से उसके बच्चों का अपहरण करके उनकी हत्या करने की फिराक में था। इसकी मौसी सास भी इसके पड़ोस में ही किराए पर रहती थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि इसने अपनी मौसी सास के साथ रंजीश रखते हुए उसके 06 वर्षीय छोटे बेटे गणित को बसई इन्क्लेव के किराए के घर के पास बने नगर निगम के पार्क में से बहला फुसलाकर हत्या करने की नियत से उठाकर ले गया और नजदीक लगते खाली पड़े जंगल में ले जाकर बच्चे का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा उसके बाद बच्चें के सिर, मुँह पर ईंट के अध्धे से चोटें मारी और उसको वही फेंककर भाग गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान घटनास्थल की निशानदेही करते हुए 06 वर्षीय बच्चे गणित का शव बरामद किया व हत्या करने में प्रयोग किया गया ईंट का अध्धा भी घटनास्थल से बरामद किया गया।’ Post navigation अनूठा प्रयोग है किसान संसद, लोकतांत्रिक मर्यादाओं में उठी असरदार आवाज़ कोरोना काल में नया चलन: सम्मानित कर रहे लोगों को खुद के सम्मान पर संदेह