सरकार के खिलाफ गरजे कर्मचारी : राजकुमार घिकाडा

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

15 जुलाई,प्रतिरोध दिवस पर अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आहवान पर एसकेएस जिला प्रधान राजकुमार घिकाडा की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय पीटीआई धरने पर पहुंच सभी ने रोष जताया।

इस दौरान संचालन हेमसा जिलाध्यक्ष विजय लांबा ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर हेमसा राज्य वरिष्ठ उपप्रधान एवं एसकेएस राज्य आडिटर संदीप सांगवान ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लंबे समय से कर्मी व आम जनता के प्रति संदेवनहीन बनी हुई है। चार लेबर कोड बनाते हुए श्रम कानूनों को समाप्त कर किसानों व मजूदरों के हकों पर डाका डाला गया।

केंद्र सरकार बिजली वितरण प्रणाली को निजी हाथों में पूरी तरह सौंपने के लिए आगामी मानसून सत्र के दौरान ही बिजली संसोधन बिल 2021 पारित करवान चाहती है। केद्र व प्रदेश सरकार कर्मचारियों की सत्र 2016-19 एल टी सी को बहाल करने पर चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने बताया कि नियमित भर्ती करने की जगह आउटसोर्सिंग, फिक्स वेतन, अनुबंधन, टर्म अप्वाएंटी, पार्ट टाईम आदि के रूप में कच्चा रोजगार देकर जिसमें न कोई सेवा सुरक्षा व न कोई सम्मान जनक वेतन बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड सरकार कर रही है।

इसके उपरांत सभी ने जिला उपायुक्त से मुलाकात करते हुए मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। इसे उनके माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद व प्रदेश सरकार को प्रेषित किया। इसमें उन्होंने एन पी एस को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली, लिपिकों का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 रूपये, आन लाईन ट्रासर्फर में दूर दराज बदले गए कर्मियों का समायोजन व पालिसी समीक्षा, हटाए गए कर्मियों को वापिस लेने, जबरदस्ती सेवानिवृति आदेश रदद करने, संपति व क्षति वसूली कानून रदद करने, रोड ट्रासंपोर्ट सेफटी बिल वापिस करवाने, समान काम समान वेतन आदि की मांगों को उठाया।

जल्द समस्या न हल होने पर बडे आंदोलन की चेतावनी दी व ऐसी कोई भी स्थिति होने पर प्रशासन व सरकार की जिम्मेदारी की बात को कहा। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी राज्य उपप्रधान रमेश मौडी, कृष्ण भागवी, सुनील चिडिया, सुभाष फौजी, कृष्ण उण, सज्जन पीटीआई, किसान सभा से नरेंद्र सिंह, मास्टर जयवीर, बौंद प्रधान महावीर व वरिष्ठ उपप्रधान जोंगेद्र, प्रदीप, पवन, चांद सिंह, यशपाल, सुरेंद्र, दलबीर डोहकी, जगबीर भागवी, सतबीर सरोहा, तस्वीर, राजेश, सुदेश सहित सैकडों की संख्या में कर्मी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!